राजस्थान की राजनीति के लिए सोमवार का दिन बड़ा रहा। अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन में बैठे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन को जनता का भरपूर साथ मिला लेकिन पार्टी का कोई भी बड़ा नेता नजर नहीं आया। हजारों की भीड़ में भी अकेले नजर आए पायलट।
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है। कांग्रेस में पहली बार इतनी बड़ी बगावत हुई है कि जयपुर से लेकर दिल्ली तक पूरी पार्टी एक तरफ और सचिन पायलट एक तरफ। सचिन पायलट ने आज गांधी जी के होर्डिंग के नीचे अनशन किया है। शाम 4 बजे उनकी अनशन समाप्त हो गई।
अनशन स्थल में घटा ये सब...
सवेरे 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चले इस अनशन में सचिन पायलट ने कोई बातचीत नहीं की है, मीडिया में भी उन्होंने किसी तरह की कोई बयानबाजी नहीं की है। सचिन पायलट को जनता का समर्थन तो मिल गया लेकिन उन्हें नेताओं का साथ नहीं मिला है। सचिन पायलट वह शख्सियत है जिन्होंने कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष पद , सांसद, डिप्टी सीएम और अन्य बड़े पदों पर अपनी मौजूदगी दर्ज की है । लेकिन वे अशोक गहलोत के राजनीति से पार नहीं पा सके हैं।
-आज अनशन स्थल पर उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला लेकिन नेताओं के तरफ से उनको निराशा ही हाथ लगी। अनशन स्थल पर सचिन पायलट अपने साथ दो पुस्तके लेकर पहुंचे थे, हालांकि उन्होंने उनमें से एक को भी नहीं पढ़ा। अनशन स्थल पर भीड़ रही, सचिन पायलट मंच पर अकेले थे और कई बार ध्यान मुद्रा में देखे गए। उनके साथ वर्तमान कांग्रेस के पद पर विराजमान कोई भी नेता नहीं दिखा। बीच-बीच में मीडिया ने उनसे सवाल-जवाब करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हाथों के इसारे से किसी भी सवाल का जवाब देने से सादगी पूर्ण इंकार कर दिया।
- सचिन पायलट के समर्थन में वैसे तो 20 से ज्यादा विधायक और मंत्री हैं, लेकिन आज एक भी नहीं पहुंच सका। इसके पीछे आलाकमान का डर कहें या सचिन पायलट का आदेश कहें। पायलट को किसी का समर्थन नहीं मिला । अनशन स्थल पर पायलट 11:00 बजे पहुंचे और करीब 4:00 बजे तक वहीं बैठे रहे। चाय नाश्ता तो क्या उन्होंने एक गिलास पानी तक नहीं पिया। इस दौरान 3 एक्स एमएलए जिनमें पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, पूर्व विधायक दर्शन गुर्जर, पूर्व विधायक नवदीप कौर पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल , एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, ब्राह्मण समाज के नेता महेश शर्मा और सुरेश मिश्रा शामिल रहे।
- सचिन पायलट के समर्थन में टोंक, सवाई माधोपुर, करौली , भरतपुर , जयपुर ग्रामीण , अजमेर से बड़ी संख्या में लोग जयपुर पहुंचे । इनमें सवाई माधोपुर और दौसा से गुर्जर महिलाएं भी बस भरकर आई। वे धरना स्थल पर बैठी रही और सचिन पायलट को तकती रही। भरी भीड़ में मंच पर सचिन पायलट अकेले से नजर आए , हालांकि उन्होंने बीच-बीच में अपने से मिलने वाले लोगों का अभिवादन किया। लेकिन उसके बावजूद भी इतनी भारी भीड़ में सचिन पायलट अकेले दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करने के लिए और अपना पक्ष रखने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है।
इसे भी पढ़े- आखिर वही हुआ जिसका डर था... सचिन पायलट के अनशन स्थल से आया गहलोत की जीत का वीडियो