आखिर वही हुआ जिसका डर था... सचिन पायलट के अनशन स्थल से आया गहलोत की जीत का VIDEO

जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंच पूर्व डिप्टी CM पायलट अपना अनशन शुरू कर चुके है। अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर चुके है। पर जो वीडियो सामने आ रहे उसमें तो आलाकमान और सीएम अशोक गहलोत की ही जीत नजर आ रही है। जानें क्या है पूरा मामला

Share this Video

जयपुर (राजस्थान). सचिन पायलट अनशन शुरू कर चुके है। कांग्रेस के खिलाफ बगावत का झंड़ा सबसे बुलंद कर चुके हैं। ऐसे में उनके अनशन स्थल से वीड़ियो सामने आ रहे हैं। अनशन स्थल से जो वीडियो आए हैं ये वीडियो आलाकमान को भेजे जा रहे हैं। सचिन पायलट ने खुद अपने सोशल मीडिया माध्यमों पर इसे लाइव कर दिया है। इन वीडियो में गहलोत और आलाकमान की जीत दिखाई दे रही है। वह कैसे, आईए हम बताते हैं।

बड़े नेताओं को शामिल नहीं होने का मिला आदेश

दरअसल आलाकमान ने मौखिक रुप से अपने तमाम नेताओं, विधायकों, मंत्रियों, संगठन अध्यक्षों और अन्य बड़े पद संभाल रहे नेताओं को पहले ही यह मुनादी करा दी थी कि कोई भी सचिन का साथ नहीं देगा। कोई भी अनशन स्थल पर नहीं जाएगा। कोई भी पार्टी की गाइड लाइन ओवरलेप नहीं करेगा। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ पार्टी सख्त एक्शन लेगी। गहलोत ने भी अपने अपने नजदीकी नेताओं को ये टास्क दिया कि अनशन पर नजर रखी जाए और ये देखा जाए कि कौन नेता इसमें शामिल हो रहे हैं।

और हुआ भी वहीं आलाकमान की धमकी काम कर गई। पायलट के सबसे करीबी नेता ही उनके साथ नहीं आ सके। मंच तक कई नेता पहुंचे जिनमें जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, ब्राहम्ण समाज से जुड़े नेता महेश शर्मा, सुरेश मिश्रा, एनएसयूआई संगठन के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव राजेश चौधरी समेत अन्य नेता पहुंचे। इनमें कोई भी बड़ा नाम नजर नहीं आया है।

अनशन स्थल पर रघुपति राघव राजा राम...चौपाइयां चल रही हैं। मंच पर किसी को भी बोलने की अनुमति नहीं है।

इसे भी पढ़े- सोशल मीडिया पर छा गए सचिन पायलट, गांधी जी के पोस्टर के नीचे अनशन शुरू, लेकिन होर्डिंग से सोनिया-राहुल...गायब

Related Video