एक सेकंड की गलती से तबाह हो गया हंसता खेलता परिवार: पिता और बेटी की मौत, एक ही चिता पर जलीं लाशें

राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक परिवार कार में सवार होकर हरियाणा में अपने पैतृक गांव जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और पिता के साथ मासूम बेटी की मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 26, 2023 4:48 AM IST / Updated: Feb 26 2023, 10:42 AM IST

अलवर (राजस्थान). गलत जगह पर नींद की एक झपकी आपका सब कुछ तबाह और बर्बाद कर सकती है। ऐसा ही हुआ है राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले एक इंस्पेक्टर परिवार के साथ हुआ है। इंस्पेक्टर, उसकी पत्नी ,मासूम बेटा और बेटी परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था , लेकिन नेशनल हाईवे पर कार चलाने के दौरान अचानक नींद की एक झपकी के कारण 100 की रफ्तार से दौड़ रही कार बेकाबू हो गई और आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा घुसी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय काल में परिवार के 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।

हंसता-खेलता परिवार अपने गांव आ रहा था...

Latest Videos

अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में रहने वाले परिवार के सदस्यों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात जसवंत सिंह, उसकी पत्नी मिथलेश, बेटा दिव्यांशु , or अंशु कार में सवार थे। बड़ी बेटी नेहा कार में ही बैठी थी। दिल्ली में तैनात जसवंत सिंह अपने परिवार के साथ अलवर जिले में अपने पैतृक गांव आ रहा था। गांव में शादी में शामिल होने के बाद जसवंत सिंह अपने पूरे परिवार के साथ हरियाणा राज्य में फिरोजपुर इलाके में रहने वाले अपने साले के घर चले गए। साले के बेटा होने के बाद घर में पूजन का कार्यक्रम रखा गया था।

पिता और बेटी की एक चिता पर किया अंतिम संस्कार

इस कार्यक्रम से फ्री होने के बाद पूरा परिवार फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो गया , लेकिन हरियाणा से निकलते ही कार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। कार में आगे की सीट पर बैठी जसवंत की पत्नी मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में मौके पर ही जसवंत और उसकी बड़ी बेटी नेहा की मौत हो गई। एक बेटा बेटी और मिथिलेश को बेहद गंभीर हालत में गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम पिता और बेटी को एक ही चिता पर अग्नि दी।

यह भी पढ़ें-70 साल के पति ने पत्नी की हत्या के बाद कर ली सुसाइड, कोयले से दीवार पर लिखा जो बचाएगा उसका सत्यानाश होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh