
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक फौजी भी शामिल है। जो अपनी बहन की घर से लौट रहा था।
राजस्थान परिवहन बस ने मारी टक्कर
पूरा हादसा अलवर के बगड़ तिराहा क्षेत्र में हुआ। यहां नरेश कुमार योगी और उसकी बुआ का लड़का किशन दोनों अपनी बहन सुशीला से मिलने के लिए लक्ष्मणगढ़ गए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो बांबोली स्टैंड के पास उन्हें लोक परिवहन बस ने टक्कर मार दी जो तेज रफ्तार में थी। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
4 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती...
एक्सीडेंट होते के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल तो पहुंचा दिया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मदद घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाला नरेश 4 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी इलाके में थी।
फौजी शादी की सालगिरह मनाने आया था घर
नरेश की शादी 1 साल पहले सपना नाम की युवती से हुई थी। जिसके साथ शादी की सालगिरह मनाने के लिए वह एक सप्ताह पहले घर पर आ चुका था। लेकिन किसी को पता नहीं था कि अब कभी वापस लौट कर नहीं जाएगा। वही नरेश की बुआ के लड़के किशन की भी इस हादसे में मौत हो गई। जो किसी कंपनी में नौकरी करता था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।