SHOCKING: स्कूल में 8 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, खेलते-खेलते थम गईं मासूम की सांसें

Published : Apr 08, 2025, 04:33 PM ISTUpdated : Apr 08, 2025, 05:26 PM IST
alwar news

सार

alwar news : अलवर में स्कूल में खेलते हुए एक तीसरी कक्षा के बच्चे की अचानक मौत हो गई। मासूम परिसर में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और उसकी सांसे थम गईं। इस घटना से हर कोई शॉक्ड है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के गांव जहांपुरी में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब एक आठ वर्षीय छात्र की स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपेश कुमार (8 वर्ष) पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है, जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीसरी का छात्र था।

विद्यालय परिसर में एक बार गिरा तो फिर नहीं उठा

सुबह स्कूल पहुंचा, खेलते वक्त अचानक गिर पड़ा सोमवार सुबह दीपेश अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर में खेल रहा था। अचानक वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी और दीपेश को कोटकासिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुछ दिन पहले छात्र को स्कूल में पड़ा था दिल का दौरा

परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इनकार कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्राकृतिक मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, छात्र की पूर्व स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए संदेह बना हुआ है। 27 मार्च को भी दीपेश को स्कूल में अचानक दौरा पड़ा था, लेकिन उस समय वह कुछ देर में ही ठीक हो गया था।

जानिए डॉक्टर ने बताई मौत की क्या वजह

मेडिकल टीम के अनुसार, दीपेश को 11:30 बजे अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी जांच के दौरान ही मौत की पुष्टि की गई। डॉक्टर पंकज सैनी के अनुसार, बच्चे में संभवतः कोई जन्मजात स्वास्थ्य समस्या रही हो सकती है, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं होने की वजह से मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका।

छात्र की मौत से हर कोई है श़ॉक्ड

गांव और स्कूल में मातम पसरा दीपेश की अचानक हुई मौत से स्कूल के बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण स्तब्ध हैं। स्कूल प्रशासन ने उसे एक होनहार और आज्ञाकारी छात्र बताया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में गमगीन माहौल है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी आदित्यनाथ बोलेः स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा का उद्घोष है वंदे मातरम्
क्रिसमस पर इन शहरों में जा रहे हैं तो सावधान, 48 घंटे हैं बड़े खतरनाक