एक चूक और मौत...जो करोड़ों लोग रोज करते हैं गलती वह करते गिरफ्तार हुए ये 7 लड़के

Published : Aug 14, 2024, 10:48 AM IST
Rajasthan

सार

अलवर में बांध के पास रील बना रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में यह कार्रवाई की है। हाल ही में नदी, तालाबों में डूबने से हुई मौतों के बाद पुलिस अलर्ट पर है।

जयपुर. राजस्थान के अलवर शहर से खबर है। बड़ौदामेव थाना पुलिस ने कल रात सात लड़कों को अरेस्ट किया है। सातों बांध के नजदीक रील बना रहे थे, उसके बाद बांध में नहाने के लिए चले गए। लेकिन इस दौरान पुलिस पहुंच गई और सभी को अरेस्ट कर लिया गया। उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दी है और उनको शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है।

अलवर जिले में पुलिस का हाई अलर्ट

अलवर जिला एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट किया हुआ है इन दिनों। बांध, तालाब, नदी, सरोवर के आसपास लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है। बड़ौदामेव थाना इलाके में स्थित मौजा घाट बांध के पास भी पुलिस तैनात थी, लेकिन इस दौरान कुछ लोग वहां नहाने चले गए और वे रील बनाने लगे। पुलिस वहां पहुंची और सभी को पकड़ा गया। उनकी पहचान फरीद, अकरम, राहुल, हाशिम, जाहिद, सलीम और सुनील के रूप में हुई है। सभी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। ये रील बनाने और मौज मस्ती के लिए गहरे पानी के नजदीक चले गए थे।

भरतपुर में 7 दोस्तों की हो चुकी है मौत

दरअसल, नदी, तालाब, बांध के नजदीक लगातार मौतें होने के कारण प्रदेश भर में पुलिस एक्टिव हो गई है। नदी, तालाबों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। भरतपुर में दो दिन पहले ही बाणगंगा नदी में पानी डूबने के कारण सात युवकों की मौत हो गई थी। सभी एक ही परिवार के थे। वे रील बना रहे थे। उधर गंगानगर में भी रील बनाने के दौरान उसी दिन एक कार नदी में गिर गई थी। जिसमें बेटे, पिता और दादा की मौत हो गई थी।

बारिश की वजह से 100 लोगों की मौत

बता दें कि राजस्थान में बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में बाढ़ के  हालात हैं, सड़कें तालाब और नदी जैसी नजर आने लगी हैं। आलम यह है कि रेगिस्तान जैसे इलाकों में पानी ने बुरा हाल कर रखा है। अब तक प्रदेश में बारिश  की वजह से इस सीजन में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी