गाड़ी वाले ने लगाया ऐसा जुगाड़, फेल हो गया AC, भीषण गर्मी में मिली जोरदार ठंडक

भीषण गर्मी में एसी भी फेल हो रहे हैं। ऐसे में एक गाड़ी वाले ने अपने धंधे को बनाए रखने के लिए ऐसी जुगाड़ लगाई कि गाड़ी के अंदर बैठने वाली सवारी को जोरदार ठंडक हो रही है। ऐसे में हर कोई इस गाड़ी वाले की तारीफ करता नजर आ रहा है।

subodh kumar | Published : May 24, 2024 7:05 AM IST

अलवर. राजस्थान में भयंकर गर्मी के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें एक गाड़ी वाले ने गर्मी से राहत के लिए गाड़ी के बाहर ही कूलर फिट कर दिया है। जिससे गाड़ी में बैठने वाली सवारी को अब गर्मी नहीं लगती है। यही कारण है कि इस गाड़ी में बैठने वालों की संख्या लगातर बढ़ रही है। ये कमाल राजस्थान के अलवर जिले के एक गाड़ी मालिक ने किया है। अलवर में भी इन दिनों तापमान करीब 47 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में बसों और अन्य सवारी जीपों में सफर करने वाले लोग भी गर्मी से बचने के लिए कैब कर रहे हैं। कैब वालों की चांदी हो रही है और सामान्य सवारी गाड़ियां चलाने वालों का डीजल खर्च भी नहीं निकल पा रहा। तो ऐसे में एक सवारी जीप वाले ने तगड़ा जुगाड़ कर लिया।

तूफान गाड़ी पर लगाया कूलर

अलवर के बहरोड़ कस्बे में चलने वाली तूफान जीप के चालक ने अपनी जीप में कूलर ही फिट कर लिया। जीप चालक स्कूल के बच्चों को पिक और ड्रॉप करता था। लेकिन स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया। ऐसे में अब रोजगार पर ही संकट आने लगा। सवारी में जीप चलानी चाही तो पता चला कि गर्मी के कारण कैब की डिमांड ज्यादा हो गई।

यह भी पढ़ें : स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ किया वो काम, शर्म से पानी पानी हो गई, बैरंग लौटी फिर बारात

कूलर लगाते ही बड़ी सवारियां

ऐसे में जब डीजल का खर्च भी नहीं निकल रहा था तो चालक ने कूलर लगा लिया। उसके बाद अब सवारियों की भीड़ बढ़ गई है। अब हालात ये हो गए हैं कि कई बार तो जगह से ज्यादा सवारियों बिठानी पड़ती है। हांलाकि परिवहन विभाग का कहना है कि किसी भी वाहन के मूल स्वरूप में बदलाव करना कानूनी रूप से अपराध है। ऐसे में चालान के साथ ही वाहन भी जब्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 70 की उम्र में बुजुर्ग लाया 20 साल छोटी दुल्हन, शादी होते ही पत्नी ने कर दिया कांड

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था