अजब गजब है राजस्थान के इन भालुओं की स्टोरी, होटल के लजीज खाने के हुए शौकीन

Published : Jul 25, 2024, 06:58 PM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 07:09 PM IST
alwar sariska tiger reserve

सार

अलवर में सरिस्का अभ्यारण से 3 भालु फरार हो गए। बताया जाता है कि यह भालू होटल के खाने की पड़ी आदत के चक्कर में सरिस्का छोड़कर निकल गए। वन विभाग ने दो भालुओं को ट्रेंकुलाइज किया और रेडियो कॉलर लगाए, लेकिन एक मादा भालू का पता नहीं है।

अलवर. राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का अभ्यारण में माउंट आबू से लाए गए चार भालुओं में से तीन फरार हो गए हैं। इन भालुओं को होटल के लजीज खाने की आदत थी, जिससे वे सरिस्का छोड़कर निकल गए। वन विभाग ने पर्यटकों के लिए बाघों के अलावा भालू की व्यवस्था की थी, इन चार भालुओं में दो नर और दो मादा थे । लेकिन 1 साल के अंदर तीन जा चुके हैं। हालांकि दो वन विभाग की नजर में है, लेकिन वह वापस आने को तैयार नहीं है। 

माउंट आबू हिल स्टेशन से अलवर लाए गए थे यह चार भालू

दरअसल राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू हिल स्टेशन के बारे में सभी को पता है । यहां के जंगल से चार भालू पिछले साल अप्रैल में सरिस्का शिफ्ट किए गए थे। इन भालुओं को एक बड़ी अजीब आदत थी कि इन्हें चटपटा और लजीज व्यंजन पसंद थे। माउंट आबू में जितने भी होटल और ढाबे हैं , वहां पर बचा हुआ खाना जंगलों में फेंका जाता है। जंगल से यह भालू इस खाने को शौक से खाते हैं , कई बार तो ढाबों और होटल के अंदर भालू आ जाते हैं। यही कारण था कि काफी समय से स्थानीय होटल संचालक और लोगों ने वन विभाग को इन भालुओं का हटाने के लिए कहा था।

वन विभाग ने पर्यटकों के लिए अभ्यारण में छोड़े भालू, लेकिन वह वहां से निकल गए

इन भालुओं का इलाज करने के लिए वन विभाग ने इन्हें माउंट आबू से हटा दिया और अलवर के सरिस्का में ले आए। पर्यटकों को भी अच्छा लगा उन्होंने कुछ दिन भालू का दीदार किया , लेकिन कुछ दिनों बाद ही तीन भालू ने सरिस्का का इलाका छोड़ दिया। उनमें से एक तो करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर करौली जिले में पहुंच गया और वहां जंगल के नजदीक रिहायशी कॉलोनी में खाने पीने का सामान तलाशने लगा। कई बार लोगों पर हमला भी किया । वही एक भालू सरिस्का के नजदीक हरसोली क्षेत्र में पहुंच गया । वहां काफी दिन तक उसने लोगों को परेशान किया बाद में उसे ट्रेंकुलाइज किया गया और अब करौली क्षेत्र में छोड़ा गया है। तीसरी मादा भालू भी इन दो भालू के साथ ही सरिस्का जंगल छोड़ गई थी , उसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

भालुओं के लिए लगाए गए रेडियो कॉलर

दो नर भालू के तो वन विभाग ने रेडियो कॉलर लगाए हैं, लेकिन तीसरी के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है । इस पूरे घटनाक्रम के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि चारों भालू काफी समय तक माउंट आबू में रहे । उन्हें वहां होटल का लजीज खाना खाने की आदत पड़ गई । संभव है इसी कारण उन्होंने सरिस्का का जंगल छोड़ दिया । जो दो भालू जंगल छोड़कर निकले हुए हैं वह कई बार बस्तियों में आकर लोगों पर हमला कर चुके हैं । वन विभाग को इन दोनों भालू पर लगातार नजर रखनी पड़ रही है।

 

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने बना DSP, पढ़ें झुंझुनू की दिमाग चकरा देने वाली खबर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं