राजस्थान विधानसभा में बाबाओं पर बवाल, बालक नाथ और कांग्रेस में हुई भयानक बहस

राजस्थान में बाबा और कांग्रेस के बीच घमासान देखने को लेकर मिल रहा है। इसकी वजह से विधानसभा को कई बार स्थगित करने के नौबत आ गई। हालांकि, बाद में मुद्दे को बंद कर दिया गया।

राजस्थान में बाबा पर घमासान। राजस्थान की 16वीं विधानसभा में बुधवार (24 जुलाई) को विधानसभा में कांग्रेस के विधायक श्रवण कुमार ने साधु संतों और बाबाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा-"एक बाबा जेल में है। दूसरा दूसरी जेल में। इनके चक्कर में मत पड़ो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे।" अपमानजनक कमेंट के बाद जमकर हंगामा हुआ। 25 जुलाई को विधानसभा शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विपक्षी दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। श्रवण कुमार को माफी मांगने के लिए कहा गया, लेकिन विधायक ने एक भी नहीं सुनी।

वहीं, इस मामले पर विधायक बाबा बालक नाथ ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा-"आपको सबके सामने माफी मांगनी होगी। अन्यथा मैं संत समाज को आपके घर के बाहर इकट्ठा कर दूंगा। घर से नहीं निकलने दूंगा।" इस पर कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा-"ये सभी के सामने मुझे धमका रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं किसी की दादागिरी मैं पसंद नहीं करता। ना ही मैं किसी से माफी मांगना चाहता हूं। मैंने जो कहा है, वह सही कहा है।"

Latest Videos

 

 

विधानसभा स्पीकर ने रिकॉर्ड हटाने के दिए आदेश

विधानसभा स्पीकर ने दोनों पक्षों के बयान बाजी को रिकॉर्ड से हटाने के लिए आदेश दिए हैं। इस कारण विधानसभा की कार्रवाई को दो बार स्थगित भी करना पड़ा। सदन में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी बाबा बालक नाथ का साथ देते हुए श्रवण कुमार को माफी मांगने के लिए कहा। हालांकि उन्होंने अंत तक माफी नहीं मांगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान: BJP को लगा झटका, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की इस्तीफे की पेशकश

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान