
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। पति से झगड़ा करके घर से निकली 25 साल की एक महिला से गैंगरेप किया गया। मदद के बहाने उसे घर तक छोड़ने की कहकर एक आरोपी ने बाइक पर बिठाया और उसके बाद जबरन अपने फ्लैट पर ले गया। वहां अपने तीन दोस्तों को और बुला लिया। चारों ने मिलकर महिला के बेहोश होने तक दरिंदगी करते और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने चारों को देर रात अरेस्ट कर लिया है। आज उनको कोर्ट में पेश किया जाना है। मामला विद्याघर नगर थाना इलाके का है।
जयपुर के पुराने विद्याधर नगर का है मामला
पुलिस ने बताया कि इस मामले में शाहबा खान, अल्ताफ कुरैशी, मोहम्मद साकीर और अमन कुरैशी को अरेस्ट किया गया है। सभी को बार्पदा पकड़ा गया है। पुलिस ने किसी का चेहरा नहीं दिखाया है। केस की जांच कर रहे ऑफिसर ने बताया कि मामला पुराने विद्याधर नगर इलाके में स्थित नेशनल हैंडलूम भवन के नजदीक से महिला का अपहरण किया गया था। 16 जुलाई की रात वह अपने पति से झगड़ा करने के बाद घर से निकल गई थी और उसके बाद रात को हैंडलूम के बाहर आकर बैठ गई।
न्यूड हालत में महिला को छोड़कर भाग गए आरोपी
इसी दौरान नजदीक ही रहने वाला एक आरोपी वहां पहुंचा। उसने मदद के नाम पर महिला को बाइक पर बिठाया। पूछताछ में उसने बताया कि पति से झगड़ा होने के बाद घर छोड़कर निकली है। आरोपी ने इस बीच उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और नजदीक ही एक निर्माणाधीन भवन में खाली फ्लैट में ले गया। वहां अपने दोस्तों को भी फोन कर बुलाया। करीब चार घंटे तक गैंगरेप करने के बाद उसे न्यूड हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
पत्नी की कहानी सुनकर पति के उड़ गए होश
उसके बाद पीडिता जैसे - तैसे अपने घर पहुंची और पति को सारी बात बताई। बदनामी के डर से उसने मुकदमा ही दर्ज नहीं कराया। लेकिन कल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए नजदीक के भवनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और बाद में एक आरोपी को पहचाना। उसे काबू कर उसके साथियों को भी काबू कर लिया गया। पीडिता गहरे सदमे में है।
यह भी पढ़ें-अमेरिका से शादी करने राजस्थान आई थी लड़की, लेकिन दुल्हन बनाकर 18 दिन तक किया रेप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।