
alwar shocking crime news : अलवर (राजस्थान) – प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से आई एक शर्मनाक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। अस्पताल की ICU में भर्ती एक 32 वर्षीय महिला मरीज के साथ मेल नर्स द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ऑपरेशन के बाद ICU में थी भर्ती, नर्स ने लगाया नशे का इंजेक्शन पीड़िता को 2 जून को ट्यूब के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था। 4 जून को ऑपरेशन के बाद उसे ICU में शिफ्ट किया गया। यहीं पर रात के समय ड्यूटी पर तैनात मेल नर्स ने महिला को नशे का इंजेक्शन दिया और उसके बाद पर्दे लगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला उस समय अर्धचेतन अवस्था में थी और विरोध नहीं कर सकी।
होश में आने पर किया खुलासा, डॉक्टर के सामने कबूला जुर्म 5 जून की रात को होश में आने पर पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। अगले दिन महिला ने ICU में मौजूद डॉक्टर को पूरी बात बताई। डॉक्टर ने तुरंत संबंधित मेल नर्स को बुलाया और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में पूछताछ की, जिसमें आरोपी नर्स ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पीड़िता के पति ने उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल व कानूनी जांच जारी है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले – समाज की आत्मा पर हमला टीकाराम जूली ने भी इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि "अस्पताल का ICU सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है, वहां इस तरह की घटना समाज की आत्मा पर हमला है।" उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा कि जनता आखिर सुरक्षा की उम्मीद किससे करे?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।