जुड़वां बेटियों के पैदा होते ही पति ने की क्रूरता की हद पार, दिल दहला देगी अलवर की ये घटना

Published : Apr 24, 2025, 03:15 PM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 04:54 PM IST
alwar shocking crime news

सार

alwar shocking crime news : अलवर में एक पति ने जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद पत्नी और बच्चियों को सड़क पर छोड़ दिया। बेटों को साथ लेकर गया। महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अलवर। alwar news : राजस्थान के अलवर जिले से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही नवजात बेटियों को स्वीकारने से इनकार कर दिया और उन्हें मां सहित सड़क पर छोड़ गया। यह मामला मानवता को झकझोर देने वाला है और समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है।

अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा गंगामंदिर का है मामला

अलवर शहर के दिल्ली दरवाजा गंगामंदिर इलाके की रहने वाली प्रिया (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसकी शादी 7 मई 2020 को मालाखेड़ा के मोरेड़ा गांव निवासी समय सिंह से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बेटे हुए। लेकिन इस साल 26 मार्च को जब प्रिया ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया, तो पति का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।

45 डिग्री गर्मी में मासूमों के साथ पिता ने की क्रूरता

प्रिया का आरोप है कि बेटियों के जन्म के बाद समय सिंह ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया। 22 अप्रैल को उसने एक बेटी को चारपाई से नीचे फेंक दिया, जिससे वह चोटिल हो गई। इसके बाद, वह प्रिया और दोनों नवजातों को बाइक पर सवार कर तूलेड़ा रोड पर ले गया और बीच रास्ते में छोड़कर चला गया। बेटों को जबरन साथ लेकर चला गया।

बेबस पत्नी नवजातों के साथ सड़क पर चीखती-चिल्लाती रही

सड़क पर बेसहाय हालत में प्रिया ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया। उसकी बुआ और दादी मौके पर पहुंचीं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात को आंतरिक चोट होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है। प्रिया के रिश्तेदार जगदीश जाटव ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी