अलवर में हुआ बड़ा बवाल: पारिवारिक विवाद में गाजर मूली की तरह काटे लोग, 2 भाइयों की गई जान 25 पहुंचे हॉस्पिटल

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज खबर है। यहां दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में दो भाईयों की जान चली गई वहीं 25 से अधिक लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसमें महिलाएं और बच्चे है। हालात देखते हुए SP ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात।

अलवर (alwar News). राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर सामने आई है । अलवर जिले के नौगांव थाना इलाके में दो भाइयों की हत्या कर दी गई। 25 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 40 से ज्यादा लोगों ने पूरे परिवार पर तलवारों और फरसों से हमला कर दिया। जो भी सामने आया उसे गाजर मूली की तरह काटते चले गए। पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है । उसके अलावा 40 से ज्यादा और लोगों की तलाश में पूरे जिले में छापे मारे जा रहे हैं। हालात को देखते हुए एसपी ने अलग से पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की है । बताया जा रहा है दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं। पूरा घटनाक्रम जमीन पर बने हुए एक मंदिर को लेकर है ।

अलवर में परिवार पर तलवार और फरसों से किया हमला

Latest Videos

प्रारंभिक जानकारी के आधार पर नौगांवा पुलिस ने बताया कि नौगांवा कस्बे में रहने वाले ब्रजेश और मंगतू दोनों भाई अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ खेत पर मौजूद थे। सोमवार दोपहर में खेत के पास अचानक कुछ लोग फरसे, तलवारे और सरिया लेकर आ गए । इनमें गांव के ही रहने वाले मोहन , गज्जू, नेमिनाथ, हवाई और अन्य लोग थे। करीब 50 से 60 लोगों ने मिलकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।

बदमाशों ने इतने हमले किए की खेत में बह गई खून की नदी

नजदीक ही परिवार के अन्य लोग भी काम कर रहे थे और पास में परिवार के अन्य लोग भी बैठे थे। करीब 25 लोग परिवार के वहां मौजूद थे। उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। जो भी सामने आया उस पर तलवार चला दी गई , फरसे से उसकी जान लेने की कोशिश की गई। कुछ ही देर में पूरे खेत में खून ही खून फैल गया। किसी का हाथ कट गया किसी के सर में टांके आए हैं। किसी का पेट चीर दिया गया।

दो भाइयों की ले ली जान, 25 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल

दोनों भाइयों के पेट और सिर चीर दिए गए। घायल परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि करोना काल से पहले गांव में पुश्तैनी जमीन पर एक चबूतरे पर मंदिर बनवाया गया था। इस मंदिर को सामने वाले पक्ष ने तोड़ दिया था और इसी का मामला कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट दूसरे पक्ष को दोषी मानते हुए कार्रवाई करने की तैयारी कर ली थी । इसी बात से वह लोग खुन्नस खाए हुए थे।

जमीन विवाद के चलते अलवर में 60 लोगों ने किया हमला

सोमवार दोपहर में करीब 50 से 60 लोगों ने मिलकर हमला किया। घायलों में रघुवीर, शांति , मिर्ची , बहादुर , पप्पी समेत 25 लोग शामिल हैं। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। सभी का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 इस पूरी घटना के बाद फरार आरोपियों की तलाश में लगभग आधे जिले की पुलिस को लगा दिया गया है। एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और गांव एवं कस्बे में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव और कस्बे में दहशत फैली हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh