
जयपुर (jaipur News). राजस्थान में मानसून शुरू हो गया है और इसके साथ ही गृहणियों का गुस्सा बढ़ गया है। दरअसल राजस्थान में मानूसन के आगमन के बाद अब सब्जियों की कीमतों में आग लगना शुरु हो गया है। दाम इतने हो गए हैं कि आम व्यक्ति की पहुंच से बाहर हो चुके हैं। हालात ये हो गए हैं कि फलों से कई गुना महंगी रोजमर्रा में काम आने वाली सब्जियां बिक रही हैं और मंड़ी वालों का कहना है कि यह दाम अभी और बढ़ने वाले हैं।
राजस्थान में सब्जियों के हो गए दोगुने दाम
दरअसल राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी राजधानी जयपुर में स्थित है। मुहाना क्षेत्र में स्थित मंडी का नाम मुहाना सब्जी मंडी है जो करीब बीस हजार गज से भी ज्यादा बड़ी है। पूरे राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों से भी यहां माल बिकने आता है। मंडी में पिछले बीस साल से टमाटर और आलू का कारोबार करने वाले सुरेश कुमार मोदी का कहना है कि मंडी में ही टमाअर 65 से 70 का भाव है। फुटकर में तो कीमत 110 रुपए तक है। अदरक यहां करीब दो सौ रुपए तक पहुंच रही है और फुटकर में कीमत करीब ढाई सौ रुपए किलो तक जा रही है। बारिश में माल खराब होने के कारण कम माल आ रहा है। चार दिन पहले तक बाजार में बीस रूपए से तीस रूपए किलो टमाटर बिक रहा था।
जयपुर में टमाटर के दाम हो गए 100 रुपए किलो
जयपुर फल सब्जी संघ मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि टमाटर हिमाचल, सोलन, महाराष्ट्र आदि जगहों से आ रहा है। लेकिन वहां भी पहले तो तूफान ने तबाही कर दी और अब मानूसन के कारण रास्ते खराब हो रहे हैं। फसल खराब हो रही है। खेतों में पानी भरा हुआ है। माल खराब हो रहा है और जानवरों को खिलाया जा रहा है। दस प्रतिशत ही आवक रह गई है टमाटर और अदरक की। माल गलन भी जल्दी मारता है इसलिए इन दिनों परेशानी बढ़ जाती है। अभी करीब दस दिनों तक यही हाल रहने वाला है।
बात फलों की की जाए तो आम का बाजार भाव करीब पचास रुपए किलो है थोक में तो तीस ही मिल रहा है। अनार करीब सत्तर रुपए किलो जा रहा है जो थोक में पचास तक आ रहा है। लेकिन सब्जियों ने अभी हाल खराब कर रखे हैं।
इसे भी पढ़ें- Monsoon: दिल्ली-मुंबई से आगे बढ़ा दक्षिण पश्चिम मानसून, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।