भक्ति से खुश होकर महाकाल ने कर दी मन्नत पूरी, तो 10 सालों से जयपुर का भक्त इस तरह से जता रहा आभार

Published : Jun 26, 2023, 01:21 PM IST
baba mahakal temple

सार

राजस्थान के एक कारोबारी शेखर अग्रवाल ने मध्य प्रदेश उज्जैन स्थित बाबा महाकाल में मन्नत मांगी। जैसे ही बाबा ने उसकी मनोकामना पूरी की। उस भक्त ने आभार जताने का अलग ही तरीका निकाला। मन्नत पूरी होने के बाद 10 सालों से हर साल करा रहा विशेष शृंगार।

जयपुर (jaipur News). देश दुनिया में प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल। हर दिन करोड़ों लोगों के दिन की शुरुआत भगवान महाकाल के दर्शन से ही होती है। बाबा महाकाल भी अपने भक्तों की मन्नत पूरी करते हैं। मन्नत पूरी होने पर भक्त भी मकाहाल का पूजा पाठ कर आभार जताते हैं। लेकिन जयपुर का एक भक्त अलग निकला। मन्नत पूरी होने पर भक्त दस सालों से भगवान महाकाल की विशेष पूजा कर रहा है। हर साल एक बार महाकाल का आभार विशेष तरीकों से जताता है। ये भक्त हैं जयपुर के रहने वाले शेखर अग्रवाल।

उज्जैन महाकाल में राजस्थान का व्यापारी हर साल करा रहा विशेष शृंगार

दरअसल जयपुर में कारोबार करने वाले शेखर अग्रवाल ने रविवार को भगवान महाकाल के मंदिर में विशेष झांकी में शृंगार करने की अनुमति मंदिर प्रशासन से मांगी थी। अनुमति मिलने के बाद करीब एक सौ पचास किलो मोगरे के खुशबूदार फूलों से भगवान का मंदिर सजाया गया। शिवलिंग से लेकर मंदिर के गर्भगृह तक शानदार शृंगार किया गया। पूरा गर्भगृह और बाबा महाकाल की सजावट करने में कई घंटे का समय लगा। हालांकि जब तक सजावट का अपना काम करता रहा तब तक किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया। पूरी सजावट के दौरान भक्तों का पूजा पाठ भी जारी रहा।

10 साल पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने आया था परिवार

शेखर अग्रवाल ने बताया कि करीब दस साल पहले मंदिर में पूजा पाठ करने परिवार के साथ गए थे। महाकाल का आर्शीवाद लेने के बाद कारोबार में अच्छे परिणाम मिले। परिवार की तरक्की होने लगी और कारोबार अच्छा चलने लगा। मन्नत के अनुसार महाकाल का श्रंगार कराया गया। उसके बाद तो हर साल यह नियम ही बना लिया। इस बार जयपुर के कुछ साथियों के साथ मिलकर करीब एक सौ पचास किलो मोगरे से महाकाल का श्रगांर किया गया। इससे पहले अभिषेक किया गया और उसके बाद महाआरती की गई।

इसे भी पढ़ें- कौन है ये भक्त जिसने सांवलिया सेठ के चरणों में चढ़ाया 50 लाख का चेक, बोला-बाबा ने किया सब चमत्कार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी