अलवर के AAO महिला अफसर ने कर लिया सुसाइडः कागज में बयां किया दर्द, लिखा- थक चुकी हूं अब और नहीं सहा जाता

Published : May 26, 2023, 05:44 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 05:46 PM IST
woman commit suicide in rajasthan

सार

राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एएओ महिला कर्मचारी ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले महिला ने आत्महत्या की दर्दनाक वजह कागज में लिखी। मां के शव के पास बैठकर घंटो रोती रही दो बेटियां। पीड़ित भाई ने दर्ज कराया केस।

अलवर (alwar news). राजस्थान के अलवर शहर में एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर ने सुसाइड कर लिया। महिला अफसर की शादी 18 साल पहले हुई थी और शादी से उसे दो बेटियां हैं। कल महिला अफसर अपने ऑफिस गई थी और शाम को घर जाकर जहर खा लिया। शुक्रवार सवेरे परिवार को पता लगा तो पीहर पक्ष ने थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मौत से पहले महिला अफसर ने एक सुसाइड नोट लिखा है। पीले रंग के सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मैं जीवन से तंग आ चुकी हूं अब और नहीं सहा जाता। अलवर शहर की कोतवाली पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में लगी थी सोनिया की सरकारी नौकरी

पुलिस ने बताया कि मनु मार्ग में रहने वाली सोनिया खत्री ने सुसाइड कर लिया। देर रात उनके परिवार ने अचेत हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार, 26 मई की सुबह अस्पताल से मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। सोनिया के भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि बहन 2001 में सरकारी जॉब पर लगी थी। पिता की मौत के कारण बहन को अनुकंपा नौकरी मिली थी। 2004 में सोनिया की शादी दीपक ग्रोवर से हो गई थी। दीपक ग्रोवर एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है।

घरेलू विवाद से हो गई थी परेशान

सोनिया के भाई राकेश का कहना है कि शादी के कुछ दिन तक तो सब सही चला लेकिन उसके बाद में दीपक ने मारपीट करना शुरू कर दिया। आए दिन झगड़ा होता और आए दिन बहन कई दिनों के लिए घर में रहने आती। हम यही कहते थे कि सब सही हो जाएगा। इस बीच में दो बेटियों का जन्म हुआ, लेकिन उसके बावजूद भी दीपक ग्रोवर ने अपनी आदतें नहीं सुधारी।

सुसाइड नोट में बयां किया सारा दर्द

राकेश ने कोतवाली थाने में अपने जीजा दीपक ग्रोवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि रजिस्ट्रार ऑफिस में ऑफिसर सोनिया खत्री कल भी अपने ऑफिस गई थी, लेकिन ऑफिस में किसी कलिग को ऐसा नहीं लगा कि सोनिया घर जाने के बाद बहुत बड़ा कदम उठाने वाली है। सोनिया ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जो पुलिस को जांच में बरामद हुआ है। सोनिया ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं थक चुकी हूं अब मेरे से और सहन नहीं होता।

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शुक्रवार को दोपहर में लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं अपनी मां को देखकर दोनों बेटियां बदहवास हालत में और शव से लिपट कर घंटों तक रोती रहीं। घर में मातम पसरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें- 8 दिन पहले बने थे माता-पिता, लेकिन बच्ची को पुल पर छोड़ कर लिया सुसाइड...मासूम बुरी तरह बिलखती रह गई

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी