पिता मजदूर, किताबें खरीदने के पैसे नहीं, फिर भी बेटा कर गया टॉप, दिल जीत लेगी राजस्थान के लड़के की कहानी

Published : May 26, 2023, 03:18 PM IST
RBSE topper student family

सार

राजस्थान में 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट अनाउंस हुए। जिसमें हनुमानगढ़ के रहने वाले छात्र ने कमाल कर दिया और घर की माली हालत खराब होने के बाद भी अपने मेहनत के दम पर टॉप कर लिया। उसके 99 प्रतिशत आए है। घर पर प्रिंसिपल मिठाई लेकर आए तब कामयाबी का पता चला।

हनुमानगढ़ (Hanumangarh news). राजस्थान में बारहवीं कक्षा के कला संकाय के परिणाम जारी हो गए। इस बार भी बेटियों ने बेटों से ज्यादा नंबर बटोरे हैं। लेकिन कई जिले ऐसे निकले जहां पर बेटे टॉप कर गए। इन टॉपर्स में से कईयों ने लंबे संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया। लेकिन सबसे ज्यादा संघर्ष हनुमानगढ़ जिले में रहने वाले भूपेन्द्र सिंह के हिस्से में आया। उसके पिता नरेगा मजदूर हैं, मां अनपढ़ है। बेटे के पास बुक्स तक के रुपए नहीं थे लेकिन अब उसने टॉप कर लिया। इसकी सूचना भी काम पर गए पिता को पड़ोसियों ने दी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले भूपेन्द्र सिंह के इतने अच्छे नंबर आने के बाद बधाई देने स्कूल प्रिसिंपल उसके घर मिटाई लेकर पहुंचे, तब जाकर मिठाई आई है। बेटे के 99 प्रतिशत बनने पर लोगों की ब

हनुमानगढ़ के टॉपर भूपेंद्र के पिता है नरेगा मजदूर

दरअसल गोलूवाला इलाके में 35 एलएलडब्ल्यू गांव में रहने वाला भूपेन्द्र के पिता रामसिंह मनरेगा मजदूर हैं। यानि सरकार हर साल करीब एक सौ पचास दिन का ही रोजगार रामसिंह को दे पाती है। इसके अलावा वे अन्य जगहों पर मजदूरी कर परिवार का पेट भरते हैं। मां इकबाल कौर आसपास के घरों में काम करती है। तब जाकर परिवार का पेट भरने लायक जुगाड़ हो पाता है।

कठिन परिस्थितियों में भी भूपेंद्र ने हार नहीं मानी और किया टॉप

अब बात बेटे भूपेन्द्र सिंह की। विपरित हालात में भी वह इतना होशियार रहा कि दसवीं में भी नब्बे फीसदी से ज्यादा नंबर लाया। स्कूल टीचर से पूछकर ही कला विषय लिया। अब बारहवीं टॉप कर गया। भूपेन्द्र का कहना है कि वह आईएएस बनना चाहता है। यह सपना पूरा करने के लिए कमर तोड़ मेहनत करने को तैयार है। पिता को इस बात की खुशी है कि इतने विपरित दिनों में भी बेटा संघर्ष कर टॉप कर गया।

इसे भी पढ़ें- RBSE Class 10th 12th Result 2023: राजस्थान से बड़ी खबर, जानें कब आएगा हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी