दिल्ली पुलिस की इंस्पेक्टर राजस्थान से गिरफ्तार, चलती ट्रेन में कांड करते पकड़ी गई, पुलिस बोली शर्म करो

Published : May 26, 2023, 02:05 PM ISTUpdated : May 26, 2023, 02:06 PM IST
Delhi police female sub inspector Rekha Singh arrested

सार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की टीम ने दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर रेखा सिंह को गिरफ्तार किया है। वह 36 हजार रुपए की रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से जयपुर आई थी। लेकिन वो रेलवे स्टेशन पर रंगेहाथ पकड़ी गई।

कोटा. दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर रेखा सिंह को कल रात कोटा में गिरफ्तार कर लिया गया है। रेखा सिंह कोटा में रहने वाले एक व्यक्ति से रिश्वत के 36 हजार रुपए लेने आई थी। वह ट्रेन से ही कोटा आई थी और रिश्वत लेने के बाद ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी। ट्रेन में बैठ भी कई थी, लेकिन फिर उसे चलती ट्रेन में अरेस्ट कर लिया गया। उसे सिर्फ तीन किलोमीटर आगे रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया गया। कोटा एसीबी की टीम ने उसे पकड लिया और अपने साथ ले गई। पूरी कहानी फिल्मी है, लेकिन असल में सामने आई है।

कोटा के शख्स की दिल्ली महिला थाने में दर्ज थी एफआईआर

दरअसल कोटा शहर में रहने वाले आशीष नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी सविता ने दिल्ली के महिला थाने में साल 2021 में दहेज और अन्य केस दर्ज कराए थे। इन केसेज में आशीष के माता पिता, परिवार के अन्य लोगों का भी नाम था। कुछ समय पहले आशीष और उसका भाई दिल्ली गए थे केस के बारे में। रेखा सिंह ने आशीष को बुलाया था। रेखा ने कहा कि पचास हजार रुपए दोगे तो तुम्हे अरेस्ट नहीं करेंगे और माता पिता एवं अन्य लोगों के नाम केस से निकाल देंगे। आशीष ने बताया कि रेखा सिंह ने उसी दिन इतना दबाव बना दिया कि एटीएम से निकालकर उसे चौदह हजार रुपए देने पडे।

पैसे की लालच में दिल्ली से आ गई कोटा

इसके बाद बाकि बचे हुए 36 हजार रुपए के लिए रेखा लगातार दबाव बनाती चली गई। आखिर आशीष ने इस बारे में कोटा एसीबी से संपर्क किया। एसीबी अफसरों ने आशीष को कहा कि एक बार रिश्वत देने के नाम पर रेखा सिंह को कोटा बुला ले, उसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा। रेखा सिंह को आशीष ने कोटा में पैसा देने की बात कही तो केस में जांच के नाम पर रेखा सिंह दिल्ली से कोटा आ गई। कोटा आकर 36 हजार का मामला बीस हजार में सैटल किया गया।

कोटा एसबी टीम ने सव इंस्पेक्टर को रेलवे स्टेशन से पकड़ा

20 हजार रुपए रिश्वत लेने के लिए आशीष को रेखा सिंह रेलवे स्टेशन ले गई। उसके दिमाग में कहीं न कहीं यह था कि उसका कोई पीछा तो नहीं कर रहा है। रेखा सिंह ने दिमाग लगाया और रेल के स्टार्ट नहीं हो जाने तक रिश्वत नहीं ली। जैसे ही ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई रेखा ने बीस हजार रुपए आशीष से ले लिए और डिब्बे में बैठ गई। वहां पहले ही एसीबी वाले बैठे थे। उन्होनें रेखा सिंह को बीस हजार लेते ट्रेप कर लिया और तीन किलोमीटर आगे आए रेलवे स्टेशन पर उसे उतारकर ले गए। आज कोर्ट में पेश किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी