विधानसभा चुनाव 2023 से पहले हो सकती है गहलोत और पायलट के बीच सुलह: कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने दिए संकेत, बोली ये बात

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पूर्व डिप्टी सीएम पायलट और सीएम गहलोत के बीच विवाद सुलझाने में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा लगे हुए है। अल्टीमेटम पर वे बोले- सचिन पायलट को किसी भी तरह की चेतावनी नहीं, हमारे साथ बैठक में भी शामिल होंगे।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय शेष है। अब कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि प्रदेश में चल रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। जिससे कि आगामी चुनावों में उन्हें पार्टी की अंतर कलह से परेशान न होना पड़े। इसी बीच कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दोनों गुटों के बीच सुलह की बात छेड़ दी है। रंधावा ने कहा है कि पायलट ने किसी भी तरह से सरकार को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है। वह हमारे साथ है और हमारे साथ बैठक में भी शामिल होंगे।

राजस्थान कांग्रेस पार्टी क्राइसेस को सुलझाने में लगे प्रभारी रंधावा

Latest Videos

रंधावा ने कहा है कि जिस पार्टी या घर में कुछ होता है लड़ाई उसी में होती है। जहां कुछ भी नहीं होता वहां इस बात की लड़ाई या अन्य कोई झगड़ा होगा। इस लड़ाई को हम कंट्रोल करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा 2 दिन के राजस्थान दौरे पर है। इसी को लेकर शुक्रवार को वह पार्टी के कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक मिलेंगे। रंधावा ने तो यह भी कहा है कि सचिन पायलट की शुक्रवार को होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे।

कांग्रेस द्वारा पायलट को अल्टीमेटम पर रंधावा ने दी सफाई

प्रभारी रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट भले ही अभी जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हो। लेकिन उन्होंने सरकार को कोई भी अल्टीमेटम नहीं दिया है। जिसे दिया है वह खुद ही जवाब देंगे। वही आपको बता दें कि आज आगामी दिनों में देश के कई राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर एआईसीसी की बैठक है। इस बैठक में राजस्थान के कई बड़े नेता भी शामिल होने जा रहे हैं। इस बैठक में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित चुनावी राज्यों के कई बड़े नेता शामिल होने के लिए आएंगे।

वही रंधावा के बयानों के बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल मचाना शुरू हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि राजस्थान में पार्टी को हार का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए ही अलग मान्य वर्किंग करना शुरू कर दिया है। हालांकि अब देखना होगा कि आलाकमान का यह फैसला पायलट खुद पर लागू करते हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव जीत के बाद कांग्रेस पार्टी CM गहलोत और पायलट गुट का करा सकती है समझौता, जानें कौन नेता करा सकता है सुलह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
महाकुंभ में पहुंचे तीन फीट के बाबा! 32 साल से नहीं किया है स्नान। Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025