सार
आरबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीें कक्षा का परिणाम जल्द जारी होगा. परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड की ओर से तैयारी की जा चुकी है।
एजुकेशन डेस्क। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आगामी 20 मई को रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान की ओर से राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक एवं राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट का इंतजार रहे रहे छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। सप्ताह भर में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सीबीएसई बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ही परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें CBSE Board Class 10th Result 2023: हाईस्कूल में बेटियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में लड़कों को पछाड़ा
फिलहाल राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2023 को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात सभी परीक्षार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Board Result ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जानकारियां भरने पर रिजल्ट देख सकेंगे।
सबसे पहले 12वीं साइंस का परिणाम
जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस का परिणाम जारी करेगा. इसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद हाईस्कूल के रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी. मई में ही सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जबकि 12वीं में यह संख्या 10 लाख 32 हजार से अधिक है।
पिछले साल 2022 में दसवीं में ल82.89 स्टूडेंट्स पास हुए थे. राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 97.53 स्टूडेंट्स पास हुए थे। साइंस में 96.58 पास हुए थे। इसके साथ ही आर्ट्स में 96.33 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे।