3 महीने की बेटी को सर्दी से बचाने के जुगाड़ में जिंदा जल गया पूरा परिवार, हर फैमिली को सबक है यह खबर

राजस्थान के अलवर से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक परिवार ने तीन महीने की बच्ची को ठंड से बचाने के लिए कमरे में हीटर लगाया था। लेकिन शॉर्ट शर्किट के चलते घर में आग लग गई और पूरा परिवार खत्म हो गया।

जयपुर. 3 महीने की मासूम बेटी को सर्दी से बचाने के लिए माता-पिता ने रजाई के नजदीक ही हीटर जलाया , लेकिन उन्हें क्या पता था यह हीटर पूरे परिवार को ही मार डालेगा। हीटर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई । आग लगने से पूरे घर में यह आग फैल गई। साथ ही रजाई को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते ही माता-पिता के बीच में सो रही मासूम और उसके परिजन जिंदा जल गए । इस घटना में 3 महीने की बेटी और पिता ने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया था। अब आज तड़के मां ने भी दम तोड़ दिया।‌ घटना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित शेखपुरा थाना इलाके के मूंडाना गांव की है।

ठंड से बचने के लिए किया था मौत का जुगाड़

Latest Videos

पुलिस ने बताया दीपक और संजू ने करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों मुंडाना गांव में रह रहे थे । 3 महीने पहले ही बेटी हुई थी । पूरा परिवार बेटी को पाकर खुश था। गांव में सर्दी अधिक पडने के कारण कुछ दिन पहले ही दीपक बाजार से एक नया हीटर खरीद कर लाया था।‌ वह अक्सर रात के समय रजाई के नजदीक जलाया जाता था ताकि बेटी को गर्माहट मिल सके और वह सर्दी में बीमार नहीं हो।

माता-पिता के बीच में सो रही थी बेटी

शुक्रवार रात भी इसी तरह से हीटर जलाया गया था।‌ बेटी के दोनों तरफ माता और पिता सो रहे थे । अचानक देर रात करीब 2:00 बजे हीटर में आग लग गई और पूरा परिवार उससे झुलस गया।‌ शुक्रवार देर रात ही दीपक और उसकी 3 महीने की बेटी ने दम तोड़ दिया।‌ दोनों करीब 90 फ़ीसदी तक झलस गए थे और लगभग राख में बदल चुके थे। उसके बाद संजू को अस्पताल भर्ती कराया गया । संजू भी करीब 80 फ़ीसदी तक झुलस गई थी और आज सवेरे उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार के तमाम लोग और पूरा गांव सदमे में है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha