
अलवर (Alwar news). दिल दहला देने वाली यह खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर शहर के खेड़ली कस्बे में आज सवेरे पुलिस ने तीन लाशें बरामद की है। यह लाशे मां और उसके दो बच्चों की है। खेरली पुलिस ने कहा कि हम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। तीनों की लाशें राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दी है। इसके साथ ही परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है।
सास -बहू में आए दिन होता था झगड़ा
खेरली पुलिस ने बताया कि कस्बे में रहने वाली पिंकी जाट और उसकी सास के बीच आए दिन झगड़ा होता था, लेकिन परिवार के लोग इस झगड़े को जैसे-तैसे शांत करा देते थे। शुक्रवार दोपहर भी सास और बहू में झगड़ा हुआ। पर इस बार यह रोज की तरह नहीं था यह इतना बढ़ा कि बताया जा रहा है कि उसके बाद पिंकी अपने 11 साल के बेटे प्रशांत को लेकर घर से निकल गई। कुछ देर बाद बेटी हेमा भी स्कूल से लौटने वाली थी, लेकिन पिंकी सीधे स्कूल पहुंच गई और हेमा को भी अपने साथ ले लिया।
बेटा- बेटी को साथ ले घर से निकल गई मां
उसके बाद कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित रोनीजा थान रेलवे स्टेशन के नजदीक तीनों को देखा गया। पुलिस का कहना है कि देर रात तक तीनों घर नहीं पहुंचे थे। परिवार ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आज सवेरे फिर से उनकी तलाश करना था पर उससे पहले ही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर तीनों की लाश करीब 200 मीटर एरिया में फैली हुई मिली।
पुलिस को आशंका परेशान हो किया सुसाइड
पुलिस का कहना है कि देर रात पिंकी ने अपने दोनों बच्चों के साथ संभवतः सुसाइड कर लिया है । पुलिस ने लाशों के टुकड़े सवेरे जमा किए और उन्हें अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। खेडली पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल पिंकी के माता-पिता ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। तीनों लाशों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया है।
फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई पक्ष शिकायत करता है तो ऐसे में पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करेगी। एक साथ तीन मौतों के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पिंकी के पति रामबीर से भी पूछताछ की है।
इसे भी पढ़े- यौन शोषण करता है पिता...कड़ी सजा देना: सुसाइड नोट लिखकर फंदे से झूल गई 14 साल की लड़की
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।