टेंशन में अशोक गहलोत: मुख्यमंत्री पर दर्ज होगा मानहानि का दावा...केंद्रीय मंत्री ने बढ़ाईं मुश्किलें

Published : Mar 04, 2023, 05:05 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 05:17 PM IST
Rajasthan

सार

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री पर मानहानि का दावा किया है। शेखावत ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे और दावा पत्र पेश किया।

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिन इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहे हैं । अशोक गहलोत के खिलाफ उनके ही गृह जिले जोधपुर में रहने वाले केंद्रीय मंत्री और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानहानि का दावा ठोक दिया है । यह पूरा मामला 900 करोड रुपए के संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले से जुड़ा हुआ है । मुख्यमंत्री का दावा है कि यह घोटाला गजेंद्र सिंह शेखावत की देखरेख में हुआ है, जबकि गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है । गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज दोपहर में नई दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट जाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा पेश कर दिया है।

आखिर दोनों नेताओं में क्यों ठनी हुई है...

दरअसल संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुलकर बयान बाजी कर रहे हैं और अपने बयानों में सीधे-सीधे गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार का नाम ले रहे हैं। संजीवनी क्रेडिट कोआपरेटिव घोटाले में यह कहा जा रहा है कि इस कंपनी के पदाधिकारियों ने अपना पैसा शेखावत और उनके परिवार के लोगों की कंपनियों में लगाया था , लेकिन बाद में यह पैसा डूबता चला गया। अब इस कंपनी में पैसे निवेश करने वाले निवेशक जिनकी संख्या करीब एक लाख के आसपास है ,वह परेशान है । सभी का एक ही सवाल है कि ब्याज छोड़कर मूल ही लौटा दिया जाए।

शेखावत बोले-सीएम मेरे खिलाफ जहर उगल रहे...

इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं । पिछले 3 साल से किसी ना किसी मामले में मुझे खींच रहे हैं, अब मैं और सहन नहीं कर सकता । उनका कहना है कि किसी भी घोटाले में मेरा या मेरे परिवार का नाम शामिल नहीं है । उन्होंने तो मेरी दिवंगत माता जी को भी अभियुक्त बना दिया । इस कारण अब यह पराकाष्ठा है।

गहलोत ने कहा-मैं दोषी साबित हुए तो सजा के लिए तैयार हूं

उधर इस मानहानि के दावे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि वे अगर मेरे ऊपर मानहानि का दावा करते हैं तो इसे मैं स्वीकार करता हूं और जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी वह कार्यवाही मैं इस मामले में करूंगा । सीएम ने फिर कहा कि हमने पुलिस की एजेंसियों से जांच करवाई है गजेंद्र सिंह और उनका परिवार उसमें दोषी है ,यह सत्य है । दोनों नेताओं के बीच की यह झगड़ा अब बड़ा रूप लेता जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी