इश्कबाज बहू: कुछ दिन पहले दुल्हन बनकर आई थी, अब पति को छोड़कर ससुर के साथ हनीमून पर गई!

Published : Mar 04, 2023, 03:00 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 03:11 PM IST
Boondi news sasur bahu physical relation daily night extramarital affairs illicit relation

सार

राजस्थान के बूंदी जिले से एक ससुर-बहू की आशिकी का मामला सामने आया है। जहां महिला अपने पति के काम पर जाते ही ससुर के साथ रंगरलियां मनाने लग जाती थी। हैरान की बात यह है कि कुछ दिन पहले ही वह दुल्हन बनकर आई थी। 

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले से है। खबर हैरान करने वाली है। 68 सल के पिता जिस पर घर की जिम्मेदारी थी, वही अपनी 22 साल की बहू को अपने साथ ले गया। पीछे बीमार पत्नी और बिना शादीशुदा बेटी रह गए हैं। बेटा कमाने के लिए गया था और पूरा परिवार का पेट पाल रहा था। लेकिन अब थाने के चक्कर काट रहा है। पूरा मामला अवैध संबधों से जुड़ा हुआ है। बूंदी जिले की सदर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला सिलोर गांव का है।

कुछ महीने पहले दुल्हन बनकर आई थी इश्कबाज बहू

पुलिस ने बताया कि पवन नाम के युवक ने केस दर्ज कराया है। उसने दर्ज कराया कि वह घरों में आरसीसीसी डालने का काम करता है। घर में सौतेले पिता रमेश घर संभालते हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों पहले ही उसकी शादी कोमल के साथ हुई थी और अब उसके एक बेटी है जिसकी उम्र करीब दो साल है। पवन ने पुलिस को बताया कि पहले पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी की थी और रमेश उसके सौतेले पिता हैं। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि पिता ऐसा कर सकते हैं।

एक बार गए तो फिर लौटे नहीं ससुर और बहू

पवन ने पुलिस को बताया कि वह 14 फरवरी को भी काम पर गया था। सवेरे काम पर जाने से पहले पत्नी ने कहा था कि उसे महिला बीमारी के कारण डॉक्टर के जाना है , तो पवन ने कहा था कि वह पिता के साथ जा सकती है। मानो पिता रमेश की मन की मुराद पूरी हो गई हो। उसके बाद क्या था ससुर अपनी बहू को बिठा ले गया बाइक पर, साथ में दो साल की पोती भी थी। ऐसे भागे की आज जक वापस नहीं लौटे। पवन ने कुछ दिन पहले पुलिस थाने में केस दर्ज कराया और अब यह मामला सामने आया है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। उधर सदर पुलिस कह रही है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी