500 नई बसों से बदलेगा सफर का अनुभव, अलवर को मिलेंगी सुपर लग्जरी AC बसें!

Published : Jul 08, 2025, 03:22 PM IST
alwar to delhi jaipur ac electric bus updates 2025

सार

Alwar AC bus service : राजस्थान रोडवेज अपने बेड़े में 500 नई बसें जोड़ने जा रहा है, जिनमें एसी, नॉन-एसी, सुपर लग्जरी और पहली बार इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। अलवर को चार नई एसी बसें मिलेंगी। हालांकि, ड्राइवर और कंडक्टर की कमी एक चुनौती बनी हुई है।

Rajasthan roadways new buses: राजस्थान रोडवेज अपने बेड़े को आधुनिक और सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की ओर बढ़ रहा है। सरकार की मदद से अब रोडवेज करीब 500 नई बसों को शामिल करने जा रहा है, जिनमें एसी, नॉन एसी, सुपर लग्जरी और पहली बार इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी। इस योजना से प्रदेश में यात्रा के अनुभव को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

अलवर को मिलेंगी चार एसी बसें, दो दिल्ली और दो जयपुर रूट पर चलेंगी

अलवर जिले के मत्स्य नगर डिपो को इस योजना के तहत चार नई एसी बसें मिलने की उम्मीद है। इन बसों में दो दिल्ली रूट और दो जयपुर रूट पर चलाई जाएंगी। वर्तमान में अलवर से कोई भी एसी बस संचालित नहीं हो रही है, ऐसे में यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है।

मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 9 जुलाई को भारत बंद? UP में ठप पड़ेंगी बैंक और बस सेवाएं, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद!

पहली बार रोडवेज में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें

राजस्थान रोडवेज पारंपरिक डीजल बसों के साथ अब इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल करने जा रहा है। रोडवेज प्रशासन ने 300 इलेक्ट्रिक बसों के अनुबंध के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। यह पहली बार होगा जब रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ते नजर आएंगे। यह न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होगा, बल्कि ईंधन खर्च को भी कम करेगा।

क्या होंगी नई बसों की खासियतें?

रोडवेज 2024-25 के बजट के तहत विभिन्न श्रेणियों की बसें अनुबंध पर लेने की योजना बना रहा है:

  • 150 एक्सप्रेस बसें 
  • 100 स्टार लाइन नॉन एसी (2x2) बसें 
  • 30 एसी 2x2 बसें 
  • 20 सुपर लग्जरी बसें 
  • 300 इलेक्ट्रिक बसें 
  • 200 अन्य श्रेणियों की बसें

इन सभी बसों से रोडवेज के नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे।

संचालन में बाधा: ड्राइवर और कंडक्टर की भारी कमी

हालांकि बसों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन चालक और परिचालकों की भारी कमी रोडवेज के सामने बड़ी चुनौती बन सकती है। सिविल डिफेंस से ड्राइवर और कंडक्टर लेने की कोशिश की गई थी, लेकिन बहुत कम लोग ही इस प्रक्रिया से जुड़े। कुछ ने काम शुरू किया, लेकिन बाद में छोड़ दिया।

पहले क्यों बंद हो गया था एसी बसों का संचालन?

इससे पहले भी अलवर से दिल्ली और जयपुर रूट पर एसी बसें चलाई गई थीं, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के चलते ये सेवाएं बंद कर दी गई थीं। हाल ही में एक बार फिर जयपुर के डीलक्स डिपो से अलवर के लिए बस चलाई गई थी, लेकिन वह सिर्फ एक ही दिन चली और फिर बंद हो गई।

यह भी पढ़ें: UP Fish Farming Opportunity: तमसा नदी की नीलामी से बदल सकती है किस्मत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची