
Khatu Shyamji News : राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार युवाओं की जान चली गई। सभी मृतक उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों से थे और खाटू श्याम के दर्शन के लिए कार से निकले थे। हादसा कोटा जिले के गजनपुरा क्षेत्र में हुआ, जहां इनकी कार सामने चल रही एक पिकअप से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नमन चतुर्वेदी (26), जया शर्मा (22), अंशिका मिश्रा (25) और राहुल (30) के रूप में हुई है। चारों शुक्रवार को लखनऊ से रवाना हुए थे और झांसी होते हुए राजस्थान की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद सभी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथी युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई।
परिजनों के अनुसार, नमन चतुर्वेदी ने घरवालों से कहा था कि वह कानपुर में दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा है, लेकिन असल में चारों दोस्त खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे। उनकी योजना थी कि दर्शन के बाद लौटकर परिजनों को सरप्राइज देंगे, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिखा था।
जया के परिवार पर तीसरी बार मौत का पहाड़ इस हादसे में सबसे अधिक चर्चा में रही जया शर्मा की कहानी, जिनके घर में यह तीसरी सड़क दुर्घटना से हुई मौत है। वर्ष 2014 में उनकी बहन सोनाली की सड़क हादसे में मौत हुई थी, फिर 2022 में भाई अभिषेक की जान सड़क दुर्घटना में गई, और अब जया भी इसी तरह दुनिया छोड़ गईं। पिता विनोद शर्मा लखनऊ में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं और हादसे के बाद से पूरे परिवार पर गहरा दुख छाया हुआ है।
हादसे से पहले बिना भुगतान कराया था पेट्रोल जानकारी के अनुसार, हादसे से पहले इनकी कार ने किशनगंज के पास एक पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए गए। CCTV फुटेज से यह बात सामने आई है, हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या जल्दबाज़ी हादसे का कारण बनी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।