
अलवर, खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर में एक बॉडी बिल्डर ने दबंग कांग्रेसी नेता को पीट दिया। पहले मां बेटे ने उनकी कार में लिफ्ट ली और फिर बीच सड़क कार में ही मारपीट शुरू कर दी। मामला हैरान कर देने वाला है। दरअसल, अलवर में कांग्रेस के दबंग नेता माने जाने वाले बलवीर छिल्लर अलवर से जिला प्रमुख हैं। वे कई बार लोगों से बेवजह मारपीअ करने के मामले में चर्चा में रह चुके हैं।
बस ने नीचे उतारा तो कर दिया कांड
आज सवेरे बलवीर अपनी सरकारी गाड़ी में मुंडावर की ओर जा रहे थे तो बीच में सड़क पर भीड़ देखकर कार रोक ली। पता चला कि अलवर के ही रहने वाले एक मां और उसके बेटे को सरकारी बस ने नीचे उतार दिया। बस चालक ने कहा कि बेटा पागल है उसने बस में हंगामा किया इसलिए नीचे उतार दिया।
कांग्रेस नेता के कपडे फाड़ दिए और दनादन मारे चांटे
बलवीर को दुखियारी मां पर दया आ गई तो उन्होनें कहा कि वह आगे तक लिफ्ट दे सकते हैं वहां से दूसरा साधन ले लेना। मां ओर बेटे को दिल्ली जाना था। दोनो बलवीर की सरकारी गाड़ी में पीछे बैठ गए। कुछ दूरी पर जाने पर पीछे बैठे लड़के ने बलवीर पर हमला कर दिया। उनके कपडे फाड़ दिए और चांटे जड़ दिए।
गाड़ी के शीशे फोड़े और चढ़कर नाचने लगा
वे गाड़ी से बाहर निकले तो गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और गाड़ी पर चढ़कर नाचने लगा। बलवीर ने तुरंत पुलिस बुलाई तो पुलिस वहां पहुंची ओर लड़के को थाने ले आई। मां ने कहा कि वह मानसिक रोगी है। इसका इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर बॉडी बिल्डर के हैं लाखों फैन
इस बीच पता चला कि लड़का सोशल मीडिया पर काफी पापुलर हैं उसके करीब दो लाख फॉलोअर है। वह खुद को बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर एवं कोच बताता है। उसकी फैन लिस्ट भी अच्छी खासी है। पता चला कि वह उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी दिल्ली रहती है, मां अलवर रहती है। मां बेटे को दिल्ली नहीं जाने देना चाहती, इस कारण वह पागलों सा बर्ताव करता है। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच हम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-जोधपुर में रक्षाबंधन से पहले 6 बहनों के इकलौते भाई की मौत, वो राखी बांधने जा रही थी...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।