अशोक गहलोत के लिए टेंशन वाली खबर: राजस्थान में 100 सीटों पर सिमट रही कांग्रेस...सर्वे में आई वजह

राजस्थान में सत्ता की वापसी  के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन हाल ही में कांग्रेस के हुए तीन सर्वे ने सीएम की टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि 100 से ज्यादा सीटों पर पार्टी की स्थिति खराब आंकी गई है।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब 3 महीने का समय बचा हुआ है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी 5 साल बाद सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है वहीं कांग्रेस पार्टी भी इसमें एक कदम पीछे नहीं है। कांग्रेस पार्टी लगातार एक के बाद एक इस सर्वे करवा रही है। अब तक कांग्रेस पार्टी राजस्थान में तीन सर्वे करवा चुकी है। तीनों ही सर्वे के परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए चिंताजनक है क्योंकि इन में 100 से ज्यादा सीटों पर पार्टी की स्थिति खराब आंकी गई है....

राजस्थान कांग्रेस सर्वे में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल

Latest Videos

खराब सीटों वाली स्थिति में प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा, खिलाड़ी लाल सहित अन्य कई नेता शामिल है। हालांकि सर्वे के मुताबिक यदि इनके परिवार में उन्हें किसी को टिकट देती है तो यह स्थिति मजबूत हो सकती है वही लालचंद कटारिया और शाले मोहम्मद जैसे नेताओं को फील्ड में और ज्यादा एक्टिव रहने की बात कही गई है।

15 विधायक ऐसे हैं जिनकी मजबूती सबसे ज्यादा

वहीं हाकम अली, सुरेश मोदी और राजस्थान के करीब 15 विधायक ऐसे हैं जिनकी अपने विधानसभा क्षेत्र में आज भी स्थिति मजबूत बताई जा रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी किस आधार पर टिकट वितरण करती है क्योंकि इस बार पार्टी में सबसे ज्यादा डर विधानसभा चुनाव में सही टिकट वितरण नहीं होने पर पार्टी में गुटबाजी होने का है।

क्या इन सर्वे की रिपोर्ट को सही माना जाएगा

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो सर्वे की रिपोर्ट भले ही कुछ भी हो लेकिन चुनाव के पहले कुछ कहना अतिशयोक्ति होती है क्योंकि चुनाव के समय महज एक बयान से ही वोटर का रुख बदल जाता है। ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद ही पूरी तरह इन सर्वे की रिपोर्ट को सही माना जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News