5 सितंबर शिक्षक दिवस: राजस्थान में 5535 ने किया आवेदन, हर चौथे टीचर को मिलेगा सम्मान

5 सितंबर को मनाए जाने वाले 'शिक्षक दिवस सम्मान समारोह' के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान 1374 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। 15 अगस्त तक चली प्रक्रिया के लिए 5535 शिक्षकों ने आवेदन किया है।

 

जयपुर. 5 सितंबर को मनाए जाने वाले 'शिक्षक दिवस सम्मान समारोह' के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान 1374 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए आवेदन मंगाए थे। 15 अगस्त तक चली प्रक्रिया के लिए 5535 शिक्षकों ने आवेदन किया है।

5 सितंबर शिक्षक दिवस सम्मान समारोह, राजस्थान में कितने शिक्षकों को मिलेगा सम्मान?

Latest Videos

शिक्षा विभाग के अनुसार, विभाग ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार के आयोजन में 1374 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। ये राज्य, जिला और ब्लॉक लेवल पर होंगे। यानी राजस्थान सरकार हर चौथे शिक्षक का सम्मान करने जा रही है।

राजस्थान में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब 50 जिलों के हिसाब से सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। सम्मान के लिए राज्य स्तर पर 150, जिला स्तर पर 150 और ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए बुलाया जाएगा।

जहां तक आवेदनों की बात है, तो आवेदन करने वाले शिक्षकों में जयपुर टॉप पर है। यहां के 371 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इसके बाद नंबर आता है बाड़मेर का। यहां से 343 शिक्षकों ने आवेदन किया है। धौलपुर और जैसलमेर से 84-84 शिक्षकों ने आवेदन किया है, जो सबस कम हैं। आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए थे। स्क्रूटनी के बाद चयनित प्रस्ताव 23 अगस्त तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निदेशालय को भेज दिए जाएंगे।

राजस्थान में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह की अपडेट

माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर कानाराम के अनुसार, चूंकि राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़ गई है, लिहाजा 50 जिलों के हिसाब से इस बार शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होंगे।

शिक्षा विभाग के अनुसार, शैक्षिक रिकार्ड के अधिकतम 5 अंक, 5 साल के परीक्षा परिणाम के 60 अक, वार्षिक कार्य मूल्यांकन के 5 अंक, 5 सालों में जन सहयोग के 10 अंक, प्रकाशन, कार्य, वार्ता व प्रतियोगिताओं के 5 अंक, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान के 5 अंक और ग्राउंड एसेसमेंट के अधिकतम 10 अंक सम्मान का क्राइटेरिया तय करेंगे। यही सम्मान की सीनियरिटी होगी।

शिक्षकों के सम्मान के लिए 5वीं, छठी से 8वीं और 9वीं से 12वीं तक की तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। इसमें राज्य स्तर पर हर कैटेगरी में हर जिले से एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा। यानी हर जिले से तीनों कैटेगरी के 3 शिक्षकों का सम्मान होगा।

पुरस्कार के रूप में राज्य स्तर पर 21 हजार रुपए, जिला स्तर पर 11 हजार रुपए और ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपए बतौर सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

रजनीकांत ने क्यों छुए थे UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के पांव, बताई वजह?

सुभाष घई के शो 'जानकी' की एक्ट्रेस लकी मेहता के Exclusive फिटनेस टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News