राजस्थान में 2 साल के बच्चे पर क्रूर हुई नियति: मासूम के शरीर के आर पार हो गए लोहे के सरिए...दर्दनाक मौत

राजस्थान के सांचौर जिले से दर्दनाक  खबर है, जहां दो साल की मासूम बच्ची पर नियति इतनी क्रूर हुई कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मासूम चलना सीख ही रही थी कि उसके शरीर के आरपार लोहे के सरिए आरपार हो गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 21, 2023 2:16 PM IST / Updated: Aug 21 2023, 07:48 PM IST

सांचौर. राजस्थान के सांचौर जिले में 2 साल के बच्चे की मौत पुलिस के लिए रहस्य बनती जा रही है। परिवार का कहना है कि बच्चा चलना सीख रहा था, इस दौरान वह सीडीओ के नजदीक चला गया वहां से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे सरियों पर गिर गया। सरिये उसके शरीर के आर पार हो गए और उसकी जान चली गई । उधर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे को गोली मारी गई है। गोली लगने से बच्चे की जान चली गई है।‌ अब पुलिस दोनों एंगल से इस घटना की जांच कर रही है । हालांकि पुलिस को मौके से गोली के खोल नहीं मिले हैं ।

मासूम जैसे ही पहुंची अस्पताल और हो गई उसकी मौत

Latest Videos

सांचौर जिले की पुलिस इस घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है । सांचौर थाने के थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात का यह घटनाक्रम है। 2 साल के बच्चे जयवर्धन की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस उसके घर पहुंची थी । जयवर्धन के पिता का नाम रमेश है और वे पेशे से डॉक्टर हैं । 2 मंजिल के घर में परिवार रहता है ।‌कल रात 9:30 बजे करीब जयवर्धन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था ।‌जांच पड़ताल के बाद उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।‌ लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बच्ची की मौत से टूट गया पूरा परिवार

मासूम के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।‌ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है परिवार का कहना है कि यह एक हादसा है और इसके बाद से परिवार टूट चुका है । लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर के घर के नजदीक गोली चलने की आवाज सुनी थी और 2 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या करने की बात भी सामने आ रही है।

सांचौर पुलिस बोली-मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा

एसपी सांचौर सागर राणा ने बताया कि जयवर्धन के मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार का कहना है कि बच्चा सीढ़ियों से नीचे की तरफ गिरा वहां पर चारपाई रखी हुई थी और चारपाई पर लोहे के सरियों की मदद से मच्छरदानी लगाई गई थी । उन्हीं सरियों पर जयवर्धन गिरा और उसकी मौत हो गई । एसपी सागर राणा ने कहा कि हम हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं । डॉक्टर के परिवार से भी पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि गोली नहीं चली है। उधर मासूम बेटी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें-जयपुर की मोहब्बत वाली महिला डॉक्टर, हुस्न दिखाकर चली थी IPS को बर्बाद करने लेकिन...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?