डूब रहे पति को बचाने के लिए महिला भी तालाब में कूदी, दोनों की गई जान, एक साथ उठीं अर्थियां

Published : Aug 21, 2023, 06:38 PM IST
drown

सार

भीलवाड़ा में तालाब में डूब रहे पति को बचाने के लिए पत्नी ने भी गहरे पानी में छलांग लगा दी। दोनों ही गहरे पानी में समा गए। दोनों की एक साथ घर से अर्थी उठी तो लोगों की आंखें भर आईं। 

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग दंपती की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव देख परिवारजन भी बदहवास हो उठे। बुजुर्ग पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ एक घर से दो अर्थी उठने पर गांव में मातम छाया रहा। 

मवेशी चराने खेत गए थे बुजुर्ग दंपती
जिले के गंगापुर इलाके के सोनियाणा गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती 70 साल के जीतमल जाट और 68 साल की पत्नी रुकमणी देवी खेत पर गए थे। बुजुर्ग जीतमल जाट मवेशी चरा रहे थे और उनकी पत्नी खेत से घास काट रही थी। आसपास खेतों में और लोग भी काम कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें दिल्ली बाढ़ की खौफनाक तस्वीर: 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत, यमुना के कहर में एक टूरिस्ट बस भी डूबी

पति को बचाने के लिए पति भी तालाब में कूदी
इस दौरान जीतमल के मवेशी नजदीकी तालाब में चले गए। मवेशी वापस लाने के लिए जीतमल भी तालाब में उतरे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए।‌ वह खुद को बचाने के लिए चीखने लगे। रुक्मणी ने जब पति की आवाज सुनी तो वह भी तालाब की दौड़ी और पति को बचाने के लिए पानी में कूद गई। दोनों को तैरना नहीं आता था जिस कारण वे गहरे पानी में समा गए।

ये भी पढ़ें गजब! जानें कैसे तालाब में डूब रही महिला की बंदरों ने बचाई जान, धौलपुर की घटना

एक साथ उठी दंपती की अर्थियां
देर रात दोनों की लाशों को निकाला गया और उसके बाद मुर्दाघर में रखवाया गया। आज एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है। पूरा गांव इस मातम में शामिल हुआ।‌ अचानक हुए इस हादसे से परिवार वाले भी स्तब्ध हैं ।‌एक साथ घर के दोनों बुजुर्गों का साया परिवार से उठ गया। जीतमल जाट और रुकमणी देवी के परिवार में 40 से ज्यादा लोग हैं। इनमें बेटा, बेटी और उनके बच्चे शामिल हैं।‌   

पुलिस ने बताया कि फिलहाल हादसे के बारे में जानकारी मिली है। इसी आधार पर घटनाक्रम की जांच की जा रही है। परिवार में किसी से भी किसी तरह की रंजिश का मामला नहीं सामने आया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा
12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply