डूब रहे पति को बचाने के लिए महिला भी तालाब में कूदी, दोनों की गई जान, एक साथ उठीं अर्थियां

भीलवाड़ा में तालाब में डूब रहे पति को बचाने के लिए पत्नी ने भी गहरे पानी में छलांग लगा दी। दोनों ही गहरे पानी में समा गए। दोनों की एक साथ घर से अर्थी उठी तो लोगों की आंखें भर आईं। 

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग दंपती की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव देख परिवारजन भी बदहवास हो उठे। बुजुर्ग पति-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ एक घर से दो अर्थी उठने पर गांव में मातम छाया रहा। 

मवेशी चराने खेत गए थे बुजुर्ग दंपती
जिले के गंगापुर इलाके के सोनियाणा गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती 70 साल के जीतमल जाट और 68 साल की पत्नी रुकमणी देवी खेत पर गए थे। बुजुर्ग जीतमल जाट मवेशी चरा रहे थे और उनकी पत्नी खेत से घास काट रही थी। आसपास खेतों में और लोग भी काम कर रहे थे। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें दिल्ली बाढ़ की खौफनाक तस्वीर: 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत, यमुना के कहर में एक टूरिस्ट बस भी डूबी

पति को बचाने के लिए पति भी तालाब में कूदी
इस दौरान जीतमल के मवेशी नजदीकी तालाब में चले गए। मवेशी वापस लाने के लिए जीतमल भी तालाब में उतरे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए।‌ वह खुद को बचाने के लिए चीखने लगे। रुक्मणी ने जब पति की आवाज सुनी तो वह भी तालाब की दौड़ी और पति को बचाने के लिए पानी में कूद गई। दोनों को तैरना नहीं आता था जिस कारण वे गहरे पानी में समा गए।

ये भी पढ़ें गजब! जानें कैसे तालाब में डूब रही महिला की बंदरों ने बचाई जान, धौलपुर की घटना

एक साथ उठी दंपती की अर्थियां
देर रात दोनों की लाशों को निकाला गया और उसके बाद मुर्दाघर में रखवाया गया। आज एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है। पूरा गांव इस मातम में शामिल हुआ।‌ अचानक हुए इस हादसे से परिवार वाले भी स्तब्ध हैं ।‌एक साथ घर के दोनों बुजुर्गों का साया परिवार से उठ गया। जीतमल जाट और रुकमणी देवी के परिवार में 40 से ज्यादा लोग हैं। इनमें बेटा, बेटी और उनके बच्चे शामिल हैं।‌   

पुलिस ने बताया कि फिलहाल हादसे के बारे में जानकारी मिली है। इसी आधार पर घटनाक्रम की जांच की जा रही है। परिवार में किसी से भी किसी तरह की रंजिश का मामला नहीं सामने आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी