
जयपुर। जयपुर में एक दुखद हादसा हो गया। घटना में महिला की मौत हो गई। बेटे को अस्पताल से दिखाकर घर लौट रही महिला का दुपट्टा बाइक में फंस गया। चलती बाइक से गिरने पर महिला की मौत हो गई। हालांकि महिला के गोद में रहे बच्चे को जरा भी चोट नहीं आई।
बच्चे को दिखाने अस्पताल गई थी महिला
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश के 3 साल के बेटे की तबीयत कुछ खराब थी। ओम प्रकाश काम पर गया हुआ था। उसने छोटे भाई हरिओम से कहा कि वह बेटे को अस्पताल में दिखा लाए। हरिओम के साथ उसकी भाभी खुशी बाइक पर बैठकर 3 साल के बच्चे को अस्पताल ले गई।
ये भी पढ़ें। राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, कार में चिपक चुकी थीं लाशें
बाइक में फंस गया था दुपट्टा
अस्पताल से वापस लौटते समय अचानक खुशी का दुपट्टा बाइक के पिछले टायर में फंस गया और खुशी पलटकर चलती बाइक से गिर गई। उसका सिर सड़क पर टकराया और वह बेहोश हो गई। हालांकि गोद में लिया हुआ बच्चा उसके हाथों से नहीं छूटा। बच्चे को जरा भी चोट नहीं लगी।
ये भी पढ़ें। बीकानेर की ऊन फैक्ट्री में हादसा, रोलर मशीन के बीच गया कर्मचारी का सिर, धड़ से अलग होकर गिरा
महिला का कराया अस्पताल में भर्ती
बाद में मां के पास बैठा बेटा रोने लगा और मां को जगाने लगा। देवर हरिओम अन्य लोगों की मदद से खुशी को तुरंत नजदीक के ही आरजीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से कुछ समय इलाज के बाद खुशी को महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। महात्मा गांधी अस्पताल में भी जब इलाज सही नहीं मिल सका तो खुशी को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसएमएस अस्पताल में 7 दिन इलाज के बाद देर रात खुशी ने दम तोड़ दिया। खुशी के 9 साल और 3 साल के दो बच्चे हैं। दोनों की हालत खराब है। दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों हर पल अपनी मां को याद करके रो रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।