सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में देवता गोगा जी के दर्शन करने जा रहे पांच दोस्तों की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक जो जिंदा है वो भी सीरियस है। पांचो दोस्त थे और हरियाणा के रहने वाले थे।
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें की हालत बेहद ही गंभीर है। पांचो दोस्त थे और हरियाणा के रहने वाले थे। मौत के बारे में उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के लोग आज सवेरे हनुमानगढ़ पहुंचे हैं।
हनुमानगढ़ में देवता गोगा जी के दर्शन करने आए थे
हनुमानगढ़ जिले के नोहर इलाके में हादसे के बाद अस्पताल के मुर्दा घर में कोहराम मचा हुआ है। नोहर थाना पुलिस ने बताया हरियाणा के हिसार क्षेत्र में रहने वाले पांच दोस्त राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित लोक देवता गोगा जी के दर्शन करने आए थे। कल रात को गोगामेडी पहुंचे थे। उसके बाद देर रात वापस लौट रहे थे। लेकिन गोगामेडी थाना इलाके में ही यह हादसा हुआ।
जानिए क्यों और कैसे हुआ यह भयानक एक्सीडेंट
पुलिस ने बताया नोहर - भादरा मार्ग पर बीच में डिवाइडर नहीं है । देर रात जब कार सवार इस रास्ते से गुजर रहे थे , तो सामने से आ रही पिकअप से कार की जबरदस्त टक्कर हुई । कार में सवार 5 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई । एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है ।
5 दोस्त सवार थे, तीन कि जल्द ही शादी होनी थी
इस हादसे में अनिल , सुरेंद्र , कृष्ण और राजेश की मौत हो गई है । पांचवा दोस्त सचिन अस्पताल में भर्ती है । उसके मल्टीप्ल फ्रैक्चर है। उसे बचाना डॉक्टर के लिए चुनौती भरा है। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि सभी की उम्र 25 साल से 35 साल के बीच थी । इनमें से तीन की जल्द ही शादी होनी थी । सभी दोस्त प्राइवेट काम करते थे । काफी समय से लोक देवता गोगा जी के आने का प्रोग्राम बना रहे थे । कल रात को दर्शन कर सके ,लेकिन अपने घर वापस नहीं लौट सके।