
सांचौर। राजस्थान के सांचौर जिले में 2 साल के बच्चे की मौत पुलिस के लिए रहस्य बनती जा रही है। परिवार का कहना है कि बच्चा चलना सीख रहा था। इस दौरान वह सीढिंयों के नजदीक चला गया और संतुलन बिगड़ जाने से वह नीचे सरियों पर गिर गया। आरपार सरिया घुसने से बच्चे की जान चली गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है घर से गोली चलने की आवाज आई थी। हालांकि पुलिस को मौके से गोली के खोखे नहीं मिले हैं फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है।
सांचौर जिले की पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है। सांचौर थाने के थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात का यह घटनाक्रम हुआ है। 2 साल के बच्चे जयवर्धन की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।
पढ़ें. स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही थी मासूम, ट्रक ने मारी टक्कर, 15 जगह से टूटी हड्डियां, तोड़ दिया दम
पेशे से डॉक्टर हैं बच्चे के पिता
जयवर्धन के पिता का नाम रमेश है और वे पेशे से डॉक्टर हैं। 2 मंजिला घर में पूरा परिवार रहता है। कल रात 9:30 बजे करीब जयवर्धन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जांच के बाद उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गोली मारकर हत्या की भी चर्चा
उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार का कहना है कि यह एक हादसा है और इसके बाद से परिवार टूट चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर के घर के नजदीक गोली चलने की आवाज सुनी थी। 2 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या करने की बात भी लोग कह रहे हैं।
पढ़ें. राजस्थान के इन डॉक्टरों को लोग कह रहे भगवान, 9 दिन के मासूम को मौत के मुंह से निकाल लाए
चारपाई में लगी सरियों पर गिरा मासूम
एसपी सांचौर सागर राणा ने बताया कि जयवर्धन के मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार का कहना है कि बच्चा सीढ़ियों से नीचे की तरफ गिरा वहां पर चारपाई रखी हुई थी और चारपाई पर लोहे के सरियों की मदद से मच्छरदानी लगाई गई थी। उन्हीं सरियों पर जयवर्धन गिरा और उसकी मौत हो गई।
एसपी सागर राणा ने कहा कि हम हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टर के परिवार से भी पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि गोली नहीं चली है। उधर मासूम बेटी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।