सांचौर में बड़ी घटना, दो साल के मासूम के आरपार हुई लोहे की सरिया, पल भर में गई जान

राजस्थान के सांचोर जिले में दो साल के मासूम की सरिया घुसने से मौत हो गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि घर से गोली चलने की आवाज आई थी। हालांकि पुलिस को ऐसा कुछ साक्ष्य मौके से नहीं मिला है फिर भी हर एंगल पर जांच की जा रही है। 

सांचौर। राजस्थान के सांचौर जिले में 2 साल के बच्चे की मौत पुलिस के लिए रहस्य बनती जा रही है। परिवार का कहना है कि बच्चा चलना सीख रहा था। इस दौरान वह सीढिंयों के नजदीक चला गया और संतुलन बिगड़ जाने से वह नीचे सरियों पर गिर गया। आरपार सरिया घुसने से बच्चे की जान चली गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है घर से गोली चलने की आवाज आई थी। हालांकि पुलिस को मौके से गोली के खोखे नहीं मिले हैं फिर भी हर एंगल से जांच की जा रही है। 

सांचौर जिले की पुलिस इस घटनाक्रम की जांच कर रही है। सांचौर थाने के थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात का यह घटनाक्रम हुआ है। 2 साल के बच्चे जयवर्धन की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। 

Latest Videos

पढ़ें.   स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही थी मासूम, ट्रक ने मारी टक्कर, 15 जगह से टूटी हड्डियां, तोड़ दिया दम

पेशे से डॉक्टर हैं बच्चे के पिता
जयवर्धन के पिता का नाम रमेश है और वे पेशे से डॉक्टर हैं। 2 मंजिला घर में पूरा परिवार रहता है।‌ कल रात 9:30 बजे करीब जयवर्धन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था।‌ जांच के बाद उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

गोली मारकर हत्या की भी चर्चा
उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।‌ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार का कहना है कि यह एक हादसा है और इसके बाद से परिवार टूट चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर के घर के नजदीक गोली चलने की आवाज सुनी थी। 2 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या करने की बात भी लोग कह रहे हैं।

पढ़ें. राजस्थान के इन डॉक्टरों को लोग कह रहे भगवान, 9 दिन के मासूम को मौत के मुंह से निकाल लाए

चारपाई में लगी सरियों पर गिरा मासूम
एसपी सांचौर सागर राणा ने बताया कि जयवर्धन के मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार का कहना है कि बच्चा सीढ़ियों से नीचे की तरफ गिरा वहां पर चारपाई रखी हुई थी और चारपाई पर लोहे के सरियों की मदद से मच्छरदानी लगाई गई थी। उन्हीं सरियों पर जयवर्धन गिरा और उसकी मौत हो गई।

एसपी सागर राणा ने कहा कि हम हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टर के परिवार से भी पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि गोली नहीं चली है। उधर मासूम बेटी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस