फर्राटेदार स्पेनिश-फ्रैंच और अंग्रेजी बोलता है यह लड़का, कभी स्कूल तक नहीं गया

पुष्कर में एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जो फ्रेंच और स्पेनिश जैसी विदेशी भाषाएँ धाराप्रवाह बोलता है। हैरानी की बात यह है कि इस लड़के ने कभी स्कूल का मुँह नहीं देखा।

जयपुर. राजस्थान के कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। राजस्थानी पहनावा, देसी अंदाज और खानपान के वीडियोज से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। लेकिन इन सबसे अलग अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एक विदेशी ने शूट किया है। यह लाला नाम के एक लड़के का है और इसे पुष्कर कस्बे में बनाया गया है।

 

Latest Videos

दुनिया के सबसे बड़े पुष्कर कैटल फेयर में छाया यह लड़का

पुष्कर में सड़कों पर घूमने वाला यह लड़का फ्रेंच और स्पेनिश भाषा बड़ी आराम से बोल लेता है। दुनिया के सबसे बड़े पशु मेले यानी पुष्कर कैटल फेयर में आए विदेशियों को लाला उनकी ही भाषा में डील कर रहा है। एक विदेशी पर्यटक के द्वारा ही इसका वीडियो रिकॉर्ड किया गया। इन दोनों भाषाओं के अतिरिक्त भी लाला कई अन्य भाषा भी बोल लेता है।

हर बात का जवाब इंग्लिश में देता है यह छोरा

वीडियो में हम देख सकते हैं कि जब विदेशी पर्यटक लाला के पास वीडियो बनाने के लिए जाता है तो लाला उसे अंग्रेजी में ही पूछता है कि क्या आप वीडियो बना रहे हो, इसके बाद लाल इसे अपलोड करने के बारे में भी पूछता है। विदेशी पर्यटक लाला की टीशर्ट की तारीफ भी करता है।

स्पेनिश और फ्रेंच भाषाओं करता बात और कभी नही गया स्कूल

जब विदेशी पर्यटक द्वारा लाला को यहां आने के बारे में पूछा जाता है तो वह उसे बताता है कि जब मैं छोटा था तो कभी भी स्कूल नहीं गया लेकिन आज मैं कई भाषा बोल सकता हूं। जब विदेशी पर्यटक ने यह बात सुनी तो उसे विश्वास नहीं हुआ और उसने क्रॉस चेक करने के लिए स्पेनिश और फ्रेंच भाषाओं में लाला से बात की।

जानिए कैसे यह बच्चा सीखा यह विदेशी लैंग्वेज

दोनों भाषाओं में लाला का जवाब सुनकर वह विदेशी पर्यटक भी काफी अचंभित हो गया और यह कहकर वहां से निकल जाता है कि तुमसे मिलकर अच्छा लगा। बहरहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दे कि राजस्थान की टूरिस्ट सिटी माने जान वाले शहरों में कई ऐसे युवा हैं जो लोकल गाइड या फिर पर्यटकों की मदद का काम करते हैं। ऐसे में वे लगातार उनकी भाषा सिखते हुए विदेशी भाषाओं में भी निपुण हो जाते हैं। टूरिस्ट फील्ड में काम करने के चलते उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान हो जाता है।

यह भी पढ़ें-10 साल की बच्ची के हुनर के कायल हुए अरबपति, मंत्री-विधायक खिंचवा रहे साथ फोटोज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'