सार
जयपुर. 10 साल की इस बेटी ने बाबा रामदेव से प्रेरणा लेकर इस कदर योग करना शुरू किया कि आज देश के बड़े उद्योगपति और प्रदेश के मख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उसके मुरीद हो गए हैं। देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने 10 साल की योग करती हुई परिणीति के बारे में लिखा कि अब ... मैं काफी हीन भावना महसूस कर रहा हूं।
मंत्री-विधायक खिंचवा रहे उसके साथ तस्वीरें
इस पोस्ट के बाद में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में परिणीति की चर्चा है। जिसकी तरीफ आज हर कोई कर रहा है, मंत्री से लेकर विधायक तक उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं। साथ वह उसके वीडियो और योगा करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
बड़े’बड़े धुरंधर भी 10 साल की बेटी के आगे पीछे
परिणीति की उम्र भले ही 10 साल क्यों ना हो लेकिन योग के मामले में बड़े’बड़े धुरंधर भी इसके पीछे हैं।आनंद महिंद्रा ने अपनी इस पोस्ट के साथ में लिखा कि मैं अपना दैनिक सूर्य नमस्कार बड़े आत्मविश्वास के साथ में करता था लेकिन जब तक मैंने परिणीति का सूर्य नमस्कार नहीं देखा था। अब मैं काफी हीन भावना महसूस कर रहा हूं।
4 साल की उम्र से योग कर रही है परिणीति
परिणीति पिछले कई सालों से योग करती आ रही हैं। इतना ही नहीं योग दिवस जैसे मौकों पर यह इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करती है। इसके अतिरिक्त परिणीति पिछले 4 साल से योग अभ्यास के निशुल्क शिविर भी लगाती आ रही है। इसके पिता रामचंद्र बताते हैं कि जब छोटी थी तब बाबा रामदेव की वीडियो देखती रहती।
देश दुनिया में योग का प्रचार करना उसका मकसद
पिता ने कहा बाबा राम देव को ही देख-देख कर परिणीति ने योग करना शुरू किया और आज योग के मामले में इतना आगे बढ़ चुकी है। फिलहाल परिणीति का कहना है कि वह देश दुनिया में योग का प्रचार. प्रसार करेगी।