राजस्थान में एक बार फिर आंबेडकर की प्रतिमा को निशाना बनाए जाने का मामला सामने आया है। यहां रात के अंधेरे में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना को लेकर जमकर बवाल देखा जा रहा है।
राजस्थान के भरतपुर संभाग के डीग क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के बाद इलाके में विवाद हो गया। लोगों ने सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता भी जाम कर दिया है। घटना के बाद इलाके में सैंकड़ो की संख्या में पुलिस को भी तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार इलाके में नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीग के कामां क्षेत्र में रविवार रात को आंबेडकर पार्क में लगी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की उंगली किसी ने खंडित कर दी। सुबह जब लोगों को इस बात का पता लगा तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। वहां पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना भी रिकॉर्ड हुई है जिसमें एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पार्क में आता हुआ दिखाई दे रहा है।
विरोध करने वाले लोगों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। गुस्साए लोगों ने इलाके में लगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंग भी फाड़ दिए। हालात काबू करने के लिए जब वहां नगर पालिका की दमकल को बुलाया गया तो लोगों ने उसे पर भी पत्थर फेंकें जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि यह पहला मामला नहीं है जब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया है। इससे पहले भी 22 अगस्त को मूर्ति को खंडित किया गया था। हालांकि मामले में तुरंत ही दूसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर पार्क में दूसरी प्रतिमा लगवाई गई थी। आपको बता दे कि राजस्थान के कई जिलों में पहले भी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर मामलों में स्थानीय लोग ही ऐसी वारदात करते हैं।