गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार यूपी की राजनीति में राहु और केतु हैं।
राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को हैं , लेकिन इससे पहले नेताओं की बयानबाजी के वीडियो वायरल हो रहे हैं । कोई किसी को पनौती कह रहा है, तो कोई किसी को राहु केतु बता रहा है। ताजा वीडियो राजस्थान के पाली जिले का है। जहां पर जैतारण में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया था। अमित शाह वहां पहुंचे।
उन्होंने जनसभा को संबोधित किया वहां पर लाल पगड़ी पहने लोग बैठे थे, तो शाह ने कहा आप लोग लाल पगड़ी पहन कर अशोक गहलोत के सामने मत चले जाना, वे लाल रंग से डरते हैं और लाल डायरी से भी डरते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार भारत की राजनीति में राहु केतु के जैसा है। उनसे सब परेशान है।