पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्लाह से किया निकाह, इस्लाम कुबूल कर बनी फातिमा बेगम

Published : Jul 25, 2023, 04:26 PM ISTUpdated : Jul 25, 2023, 04:47 PM IST
anju marries with nasrullah

सार

राजस्थान के अलवस से दो बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू थॉमस ने नसरुल्लाह से किया निकाह कर लिया है। दोनों ने यह निकाह इस्लामाबाद की एक कोर्ट में किया है। उनका प्री वेडिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं।

अलवर. राजस्थान के अलवर शहर में पति अरविंद के साथ रह रही अंजू थॉमस ने आखिर पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है । कुछ देर पहले दोनों को इस्लामाबाद की एक कोर्ट में देखा गया । दोनों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान दोनों के प्री वेडिंग शूट का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर हाथ में हाथ डाले घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है ।

अंजू से बनी फातिमा, कबूला इस्लाम धर्म

बता दें कि अंजू ने अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह से निकाह करने के अलावा अपना धर्म भी बदल लिया है। अंजू ने अब निकाह कबूलने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया है। वो अब धर्म परिवर्तन कर अंजू से फतिमा बन गई है। इस बीच दोनों का निकाहनामा सामने आया है, जो नसरुल्लाह के दावों पर सवाल खड़ा कर रहा है। क्योंकि अभी तक दोनों यही कहते थे कि वह सिर्फ दोस्त हैं, एक दूसरे से प्यार नहीं करते हैं।

अंजू के बारे में सारे दावे निकले फेल

गौरतलब है कि अंजू लगातार अपने परिवार के संपर्क में थी। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था और कहा था कि वह पाकिस्तान में निकाह करने नहीं घूमने आई है। लेकिन इससे एकदम उलट नसरुल्लाह शुरू से ही कह रहा था कि अंजू पाकिस्तान में उससे शादी करने आई है, वह अभी उससे सगाई करेगी और उसके बाद भारत लौट जाएगी। फिर वापस शादी करने के लिए आएगी। लेकिन अब दोनों के निकाह की खबरें आ रही है।

अंजू का पति घर को लॉक करके हुआ गायब

इस बीच राजस्थान में रहने वाला अंजू का पति अरविंद और मध्यप्रदेश में रहने वाले अंजू के परिजन अपने अपने घरों को लॉक करके फरार है। स्थानीय पुलिस दोनों परिवारों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

अंजू ने अरविंद से साल 2007 में की थी शादी

आपको अंजू के बारे में एक बार फिर से जानकारी देते हैं। अंजू मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। लेकिन वह जन्म के कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश के बलिया में अपने ननिहाल चली गई थी। वहां से कुछ साल बाद राजस्थान के अलवर जिले में आकर रहने लगी। अलवर जिले में उसने एक वाहन कंपनी में काम करना शुरू किया । उसकी पहचान बलिया के ही अरविंद से अलवर में हुई । दोनों ने शादी कर ली 2007 में ।

दो बच्चों की मां है पाकिस्तान से शादी करने वाली अंजू

दोनों की शादी करने के बाद उन्हें 2 बच्चे हुए। वह दोनों अब अंजू के पिता प्रसाद थॉमस के पास रह रहे हैं । अंजू के परिवार का कहना था कि उनकी बेटी थोड़ी तुनक मिजाज और सनकी है । वह घूमने फिरने का शौक रखती है । अंजू ने अपने पति को कहा था कि वह जयपुर शहर अपनी सहेली से घूमने जा रही है । जबकि उसने अपनी कंपनी में अपने स्टाफ से कहा था कि वह गोवा अपनी बहन के पास जा रही है।

अंजू लौहर में नसरुल्लाह के साथ रह रही

जबकि वह सीधी पाकिस्तान के लाहौर में पहुंच गई । बाघा बॉर्डर पार करने के बाद उसने वीडियो बनाया और उसके बाद वह लाहौर में रहने वाले नसरुल्लाह के पास चली गई। नसरुल्लाह पेशे से शिक्षक था। लेकिन कुछ दिनों से उसने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम शुरू कर दिया है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान में यह लव स्टोरी पिछले 2 दिन से बेहद चर्चा में चल रही है।

यह भी पढ़ें-अंजू को नसरूल्ला ने बताया अपनी दुल्हन, इधर राजस्थान में घर लॉक कर गायब हुआ पति...क्या है सीक्रेट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची