इस राज्य में प्रेमी जोड़ों के लिए गुड न्यूज: भागकर करें शादी...कुछ नहीं कर पाएंगे घरवाले, पुलिस देगी पहरा

डिजिटल युग में आज भी परिवारों के खिलाफ जाकर लव मैरिज करना बड़ा चैलेंज है। लेकिन राजस्थान पुलिस ने अब ऐसा नियम बना दिया है कि अब चाहकर भी घरवाले इन प्रेमी जोड़ों को अपनी पसंद से शादी करने से नहीं रोक पाएंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 25, 2023 10:30 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बालिग प्रेमी जोड़ों के लिए राहत की खबर है प्रोग्राम अब यदि घर वाले उनकी शादी के लिए नहीं मानते हैं तो वह घर से भाग कर शादी कर सकते हैं। शादी करने के बाद घर वाले उन्हें परेशान नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं उन्हें पुलिस की मदद भी मिलेगी।

लव मैरिज के लिए पुलिस की बस एक ही शर्त

Latest Videos

दरअसल राजस्थान पुलिस स्वेच्छा से शादी करने वाले जोड़ों के लिए सहायता और सुरक्षा के लिए राज्य स्तर पर एक नोडल और एक सहायक नोडल अधिकारी को भी नियुक्त कर चुकी है। नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी डीआईजी श्वेता और सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी वनीता शर्मा को दी गई है। हालांकि पुलिस तभी मदद करेगी जब दोनों बालिग हो और एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो।

राजस्थान पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए उठाया कदम

आपको बता दें कि राजस्थान में औसतन हर महीने प्रति 3000 शादियों में एक शादी ऐसी होती है जिनमें लड़का और लड़की भाग कर शादी करते हैं लेकिन कई बार जब घरवाले उन्हें ढूंढ लाते हैं तो मजबूरन लड़की लड़के के खिलाफ मुकदमा भी घर वालों के कहने पर दर्ज करवा देती है। लेकिन राजस्थान पुलिस के अब इस कदम के बाद प्रेमी जोड़े आराम से अपना जीवन यापन कर सकेंगे।

जाने किस एरिया में क्या नंबर

अजमेर में नोडल अधिकारी वृत्ताधिकारी छवि शर्मा (7599933000), भीलवाडा जिले में वृत्ताधिकारी राहुल जोशी (9784542904), नागौर जिले में एएसपी ताराचंद (8440877000) और टोंक जिले में एसआई नरेश कंवर (9166434044) को प्रेमी युगल सहायता और सुरक्षा के लिए कॉल कर सकते हैं.

जयपुर पूर्व जिले में पुलिस निरीक्षक ममता मीणा (9414841374), जयपुर पश्चिम जिले में निरीक्षक सरोज मीणा ( 8949451840), जयपुर उत्तर जिले में आरपीएस मनोज शर्मा (9829078087), जयपुर दक्षिण जिले में निरीक्षक ममता शार्दूल (8107310811) से संपर्क कर प्रेमी जोड़े मदद ले सकते हैं।

जयपुर से लेकर झुंझुनूं और अलवर तक की पुलिस के नंबर जारी

जयपुर ग्रामीण जिले में उप निरीक्षक लक्ष्मी (946154417), अलवर जिले में एएसआई सरिता सिंह (9928951114), भिवाड़ी जिले में एसआई रजनी कुमारी (8290038714), दौसा जिले में एसआई गीता चौधरी (9784856668), सीकर जिले में एसआई सुनिता सैनी (9636433625), झुंझुनूं जिले में नेहा अग्रवाल (9782359494) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं।

बीकानेर जिले में एसआई सुशीला (7062321994), हनुमानगढ जिले में एसआई ललिता (8005653360), गंगानगर जिले में निरीक्षक राजेश (9414537612), चूरू जिले में एएसपी जयसिंह तंवर (9829824476) को कॉल कर प्रेमी युगल सहायता ले सकते हैं।

भरतपुर-जोधपुर पुलिस ने भी जारी किया नंबर

भरतपुर जिले में एसआई नरगिस खान (9785583492), सवाईमाधोपुर जिले में एएसपी राजवीर सिंह ( 9414013600), धौलपुर जिले में आरपीएस सुरेश सांखला (9828745995, 9530411600) और करौली जिले में एएसपी सुरेश जैफ (9413602306) से प्रेमी युगल मदद ले सकते हैं।

जोधपुर पूर्व जिले में मंजू (9414721202), जोधपुर पश्चिम जिले में एएसपी प्रेम धणदे (6350057219), जोधपुर ग्रामीण जिले में एएसपी कैलाशदान (9461838111), जैसलमेर जिले में एसआई मीनाक्षी मालवीय (9001888638), बाड़मेर जिले में आरपीएस राजीव कुमार परिहार (9414250875), पाली जिले में एएसपी भोमाराम (9414084222), सिरोही जिले में वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार (9649534677), जालौर जिले में निरीक्षक अवधेश सांधु (7014727485, 7568981818) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कोटा और उदयपुर पुलिस भी प्रेमी जोड़े की करेगी मदद

कोटा शहर जिले में एएसपी उमा शर्मा (9414202511), कोटा ग्रामीण जिले में निरीक्षक यशोराज मीणा (9887185968), बूंदी जिले में एएसपी किशोरी लाल (9694482025), बारां जिले में निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी (9929305675), झालावाड जिले में एसआई कृष्णा चंद्रावत (9413101241) को प्रेमी जोड़ों की मदद के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उदयपुर जिले में एएसपी महेंद्र पारीक (7737205348), डूंगरपुर जिले में एएसपी निरंजन चारण (9414296644) व कांस्टेबल प्रकाश (7568809133), बांसवाडा जिले में एएसपी राजीव जोशी (9414163639), राजसमंद जिले में एएसपी शिव लाल बैरवा (9672496137), चित्तौड़गढ़ जिले में एएसपी शाहना खानम (7728079758), प्रतापगढ़ जिले में एएसपी भागचंद्र मीणा (9413352353) से प्रेमी युगल मदद ले सकते है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024