पाकिस्तान से लौटी अंजू अब कहां जाएगी? न पति का घर, न पिता ने दी एंट्री...बच्चे भी नहीं मिलना चाहते

पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू अब भारत लौट आई है। उसे उसका पाक पति नसरुल्लाह अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया है। लेकिन राजस्थान में उसके पति और बच्चों ने उससे मिलने से इंकार कर दिया है। वहीं अंजू के पिता भी उसे घर नहीं रखना चाहते हैं।

अजमेर (राजस्थान). फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद धर्म बदलने, पति बदलने और देश बदलने वाली अंजू वापस भारत लौट आई है और आज शाम तक वह अलवर जो की राजस्थान में स्थित है वहां पहुंच जाएगी। अंजू राजस्थान अपने पति अरविंद के पास आना चाह रही है , लेकिन अंजू के पति और पिता दोनों ही उसे नहीं रखना चाहते । तो ऐसे में अब वह कहां जाएगी यह बड़ा सवाल है।

पाकिस्तानी पति अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया

Latest Videos

दरअसल 5 महीने पहले अंजू झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गई थी। वहां पर अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह से उसने शादी कर ली थी । शादी करने से पहले अपना धर्म बदला था और अंजू से फातिमा बन गई थी। 5 महीने तक नसरुल्लाह के साथ रहने के बाद उसे अब अपने परिवार की याद आई और टूरिस्ट वीजा पूरा होने लगा तो पति नसरुल्लाह ने उसे पाकिस्तान में अटारी बॉर्डर पर छोड़ा और वहां से अब वह भारत लौटी है । अब राजस्थान के अलवर शहर में स्थित भिवानी में अपने पति के पास जाना चाहती है । लेकिन पति और पिता दोनों ने ही उसे रखने से इनकार कर दिया है।

एमपी में पिता ने भी तोड़े अंजू से रिश्ते

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि वह अंजू से सारे रिश्ते नाते तोड़ चुके हैं । अंजू और उसके पहले पति अरविंद के बीच में ही अब सब कुछ है। अरविंद जैसा चाहेगा वैसा करेगा । ‌उल्लेखनीय है कि अरविंद ने पहले ही अंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है।

पति अरविंद ने कहा-मेरा अंजू से कोई संबंध नहीं

उधर अरविंद का भी यही कहना है अंजू भारत आई है या नहीं मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अब वह मेरे साथ नहीं रहेगी, यह तय हो चुका है। मैंने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी और जेल में डाल देगी।

अंजू बोली-उसके पास खाने-पीने तक नहीं पैसे

अंजू का कहना है कि वह अपने बच्चों और पति से मिलने के लिए आई है । फिलहाल इसके अलावा उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कि अंजू का पति राजस्थान में रहता है ,जबकि उसके दोनों बच्चे उसके पिता गया प्रसाद के पास ग्वालियर में रह रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन