पाकिस्तान से वापस आई अंजू की बढ़ी मुसीबतें, रहने को छत नहीं, पुलिस भी पीछे पड़ी

Published : Dec 01, 2023, 12:18 PM IST
Anju 2

सार

पाकिस्तान से भारत आई अंजू की मुसीबतें बढ़ गई है। पिता ने उससे मिलने से इनकार कर दिया है और पति ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा रखा है। ऐसे में पुलिस भी अंजू को गिरफ्तार कर सकती है। 

जयपुर। अंजू उर्फ फातिमा के साथ भारत आते ही बड़ी ट्रैजडी हो गई है। वह अपने परिवार, बच्चों और माता पिता से मिलने के लिए आई थी लेकिन अभी तक वह किसी से मुलाकात नहीं हो सकी है। दिल्ली उतरने के बाद उसे ग्वालियर जाते देखा गया था। जबकि ग्वालियर में रहने वाले पिता गया प्रसाद ने अंजू से मिलने से इनकार कर दिया है। वहीं अब राजस्थान पुलिस भी एक्टिव हो गई है। अगर अंजू राजस्थान पहुंचती है तो पुलिस उसे अरेस्ट कर सकती है। 

टूरिस्ट वीजा खत्म होने पर वापस आ गई अंजू
दरअसल अंजू का टूरिस्ट वीजा खत्म होने के साथ ही वह भारत लौट आई है। वह बच्चों से मिलने का सपना लेकर आई थी। लेकिन यह हो पाना मुश्किल दिख रहा है। दरअसल अंजू के एक बेटा और बेटी है जो ग्वालियर में उसके पिता के पास रह रहे हैं। पिता गया प्रसाद ने अंजू की शक्ल देखने से भी इनकार कर दिया है। न ही उसके बच्चों ने अपनी मां से मिलने की इच्छा जताई है।

अंजू के पहले पति ने दर्ज करा रखा है मुकदमा
अंजू के पहले पति अरविंद ने भी उसके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की है। राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले अरविंद ने अंजू के खिलाफ पहले ही पुलिस केस दर्ज करा रखा है। ऐसे में अब अंजू के भारत आने पर अलवर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। बताया जा रहा है कि अगर अंजू अलवर पहुंचती है तो पुलिस उसे अरेस्ट कर सकती है। ऐसे में अब अंजू न तो पाकिस्तान वापस जा सकती है और भारत में भी उसके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है। पिता के पास गांव भी वापस नहीं जा सकती है। 

पढ़ें Watch Video: पाकिस्तान से भारत वापस आकर फंस तो नहीं गई अंजू, पुराने केस में पुलिस ले सकती है एक्शन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी