राजस्थान चुनाव परिणाम से पहले राज्यपाल से मिले सीएम गहलोत, मुलाकात की तस्वीर भी साझा की

राजस्थान चुनाव परिणाम से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे जिसे लेकर चर्चा तेज हो रही है। हालांकि यह औपचारिक मुलाकात ही थी। 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होनी है, लेकिन इसके पहले ही राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। दरअसल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के लिए राज भवन पहुंचे थे। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

राज्यपाल से मिले सीएम अशोक गहलोत
पहले भी कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने के लिए राज भवन पहुंचे थे, लेकिन इस बार मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई है। हालांकि यदि बात की जाए एग्जिट पोल के नतीजों की तो राजस्थान में बेहद कम चांस है कि यहां कांग्रेस की सरकार रिपीट हो। ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को ही बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।

Latest Videos

गहलोत का दावा रिपीट होगी सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत्त पहले ही मीडिया में दावा कर चुके हैं कि एग्जिट पोल का परिणाम भले ही कुछ भी आए लेकिन एग्जैक्ट पोल में पांचों राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। अब देखना होगा कि आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह दावा कितना सटीक बैठता है।

पढ़ें 25 साल से हर बार बदल रही राजस्थान में सरकार, इस बार क्या कहते हैं एग्जिट पोल...

199 सीटों पर हुआ चुनाव, एक फीसदी अधिक पड़े मत
इस बार राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। श्रीगंगानगर इलाके की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद वहां फिलहाल चुनाव में स्थगित कर दिया गया है। वहीं अन्य 199 सीटों पर इस बार 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस बार मतदान का कुल प्रतिशत एक फीसदी ज्यादा है। राजस्थान में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। देर शाम तक सभी विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित होने के उम्मीद है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे