राजस्थान चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में फलौदी सट्टा बाजार में भी भाजपा और कांग्रेस के लिए लगे भाव से अनुमान लग रहे हैं कि किसकी सरकार बन रही है। फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन भी अक्सर सही रहता है।
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले स्थित फलोदी कस्बा सटोरियों का गढ़ है, फिर चाहे क्रिकेट मैच हो, फुटबॉल मैच हो या अन्य कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो। यहां के स्टोरिये इंटरनेशनल लेवल पर काम करते हैं। पुलिस कई बार रेड भी करती है लेकिन यह काम बंद नहीं होता है। फलोदी सट्टा बाजार अक्सर चुनाव पर भी आकलन देता है जो कि अक्सर सही निकलता है।
सट्टा बाजार का चुनाव को लेकर आंकलन
सट्टा बाजार ने इस बार राजस्थान चुनाव को लेकर भी आंकलन दिया है। हालांकि ये कितना सटीक बैठता है यह 3 दिसंबर को तय होगा। फिलहाल सट्टा बाजार चलाने वालों का कहना है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से आती नजर आ रही है। 115 से 120 सीटें इस बार भाजपा के पक्ष में हो सकती हैं। वहीं करीब 65 से 70 सीट पर कांग्रेस पार्टी सिमटती दिख रही है। साथ ही करीब 15 से 20 सीटों पर निर्दलीय या थर्ड फ्रंट के नेता रहेंगे।
सट्टा बाजार में बीजेपी और कांग्रेस के भाव में काफी अंतर
फिलहाल सट्टा बाजार में बीजेपी के भाव बेहद कम नजर आ रहे हैं। उनके भाव 18 से 20 पैसे तक ही हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी के सरकार बनने पर साढ़े चार से ₹5 तक भाव मिलने की उम्मीद है। अक्सर जिस टीम या पार्टी के भाव कम होते हैं जीत की गुंजाइश उसी की सबसे ज्यादा होती है फिर चाहे खेल का किक्रेट का हो या राजनीति का।
भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अब अलग-अलग सट्टा बाजार और एग्जिट पोल अलग-अलग पार्टी की सरकार बनाने में जुटी हैं। हालांकि ये बात तो साफ है कि राजस्थान में मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है।
पढ़ें 25 साल से हर बार बदल रही राजस्थान में सरकार, इस बार क्या कहते हैं एग्जिट पोल...