25 साल से हर बार बदल रही राजस्थान में सरकार, इस बार क्या कहते हैं एग्जिट पोल...

राजस्थान चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आने हैं लेकिन एग्जिट पोल में सरकारें बननी शुरू हो जाएंगी। एग्जिट पोल सर्वे शुरू हो चुका है जिसमें अनुमान लगाया जा सकेगा कि किसकी सरकार बन रही है।

Yatish Srivastava | Published : Nov 30, 2023 12:29 PM IST

जयपुर। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले हैं। 3 दिसंबर को राजस्थान समेत पांच राज्यों में यह तय हो जाएगा कि आने वाले 5 साल कौन राज करेगा। राजस्थान में पिछले 25 साल से जनता ने हर बार सरकार बदली है। फिर चाहे लगातार विकास हो, सरकारी योजनाओं का लाभ हो, या सरकारी कर्मचारियों को देने वाले वेतन और भत्ते हों, हर सरकार ने अच्छे से अच्छा करने की कोशिश की लेकिन जनता ने हर बार सरकार का भरम तोड़ दिया। 

हालांकि इस बार कांग्रेस सरकार ने जो फ्री योजनाएं दी हैं उनके बलबूते वे बार-बार सरकार रिपीट करने की बात कह रही है। भारतीय जनता पार्टी का भी कहना है वे लोग सत्ता में भारी बहुमत से आ रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी तक राजस्थान में साल भर में 11 बार आ चुके हैं।

Latest Videos

एग्जिट पोल में किसकी बनेगी सरकार
दरअसल गुरुवार शाम 5:00 बजे से एग्जिट पोल के सर्वे शुरू हो गए हैं। इनमें अलग-अलग राज्यों की सरकार बनाने और बनने की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है। बात राजस्थान की करें तो प्रदेश में लगभग हर बार एक्जिट पोल काफी हद तक सही साबित हुए हैं। साल 2018 के चुनाव की बात की जाए तो आठ अलग-अलग एग्जिट पोल ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया था, नतीजे सही भी हुए। सिर्फ एक एग्जिट पोल ने मिली जुली सरकार बनने का दावा किया था जो कि सही साबित नहीं हो सका।

भाजपा और कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त
अब इस बार फिर से एग्जिट पोल की गिनती शुरू हो गई है। अलग-अलग मीडिया हाउस और अन्य एजेंसी अपने विचार दे रही हैं कि सरकार किसकी बनने वाली है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों ही अपनी-अपनी सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं।

पढ़ें राजस्थान चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही दिन बचे, नए मुख्यमंत्री को लेकर होने लगी चर्चा

थर्ड फ्रंट पर भी हो सकती है डिपेंडेंसी
हालांकि कहा जा रहा है इस बार मिली जुली सरकार बनने की संभावना ज्यादा है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी और भाजपा को थर्ड फ्रंट के संपर्क में भी रहना होगा। इसके साथ ही निर्दलीय विधायकों से भी बातचीत रखनी होगी तब जाकर सरकार बन सकेगी।

तीन दिसंबर को परिणाम
आज से 3 दिन तक अब एग्जिट पोल की चर्चा जारी रहेगी , लेकिन असली सरकार किसकी बनती है यह 3 दिसंबर शाम 5:00 बजे तय हो पाएगा । राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ है और इन 199 सीटों के परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts