राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालु झोलियों में भर-भरकर प्रसाद ले गए। जैसे ही मंदिर का दरवाजा खुला तो श्रद्धालु अंदर की ओर दौड़ पड़े।
राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। यहां आने वाले श्रद्धालु अपने साथ प्रसाद की पोटलिया भर भर ले जाते नजर आए। यह नजारा दिवाली के बाद अन्नकूट महोत्सव के दौरान देखने को मिला।
इस दौरान अन्नकूट और चावल का पहाड़ बनाकर भोग लगाया जाता है। यहां आने वाले लोग मंदिर की परिक्रमा भी करते हैं। पुराने समय से मान्यता चली आ रही है कि भगवान को लगने वाले भोग को श्रद्धालु लूटकर ले जाते हैं। कोई इसे औषधि के रूप में काम लेता है तो कोई खाने के। आपको बता दे कि यह राजस्थान का एक ऐसा इकलौता मंदिर है जहां देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी दर्शन करने के लिए आते हैं।