राजस्थान की गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले बड़ी घोषणा कर दी है। प्रदेश में गहलोत ने तीन नए जिलों की घोषणा कर दी है। अब कुल जिलों की संख्या 53 हो गई है।
जयपुर। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले घोषणाओं को लेकर सरकारों से जवाब मांगा है। इन सब से इतर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान में बड़ी घोषणा कर डाली। राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा और की गई है। ऐसे में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 से 53 हो गई है। नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी होंगे।
पहले की गई थी 19 नए जिलों की घोषणा
राजस्थान में कुछ महीना पहले ही 19 नए जिलों की घोषणा की गई थी और उसके बाद जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई थी। इन नए जिलों में कलेक्टर और एसपी के कार्यालय बनने शुरू हो गए हैं। इस बीच अब तीन और नए जिले बना दिए गए हैं। इन नए जिलों को बनाने के बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने एक और बात कही है कि सीमांकन को लेकर आगे कोई परेशानी आएगी तो सरकार उसको जल्द ठीक कर देगी।
पढ़ें मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी, जानें कैसा होगा गहलोत का राजस्थान
राजस्थान सरकार ने बनाई थी कमेटी
दरअसल नए जिले बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ समय पहले ही एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की अध्यक्षता आईएएस रामलुभाया को दी गई थी। जब 19 नए जिले बने थे उसके बाद 15 और नए जिले बनाने की मांग की जा रही थी लेकिन नहीं बनाए गए थे।अब रामलुभाया कमेटी ने तीन और नए जिले बनाने की सरकार से अनुशंसा की तो गहलोत सरकार की ओर से घोषणा कर दी गई है।
नए जिलों की घोषणा से राजस्थान में होने वाले चुनाव पर भी असर पड़ेगा। चुनाव से पहले गहलोत की ओर से सुजनागढ़, मापुरा और कुचामन के लोगों को दिया गया तोहफा उनके कितना काम आता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।