उदयपुर: 2 गाड़ियों में मिले बोरों में ढूंसकर भरे हुए नोट, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

Published : Oct 06, 2023, 01:01 PM ISTUpdated : Oct 06, 2023, 02:12 PM IST
note

सार

उदयपुर में दो कारों में नोटों से भरी गड्डियां मिली हैं। नोट गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी। कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद हुए हैं। 

उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अब ब्लैकमनी मिलने के केस बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह नोटों से भरी हुई दो कारें मिली थीं जिनमें लाखों रुपये थे। अब उदयपुर जिले में नोटों से भरे हुए बोरे मिले हैं। इनमें इतना पैसा है कि गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ गईं। 

एक करोड़ 40 लाख कैश
तलाशी के दौरान इन बोरों में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए से ज्यादा कैश मिला है। ये पैसा किसका था, कहां ले जाया जा रहा था और इस पैसे का क्या होना था इस बारे में कोई जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हुई है। यह पैसा हवाला का बताया जा रहा है। पुलिस अब इसका सोर्स सर्च कर रही है।

पढ़ें. राजस्थान में मिली 'चांदी की कार', तलाशी में 300 किलो चांदी के साथ 24 लाख कैश बरामद, जानें पूरा मामला

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
उदयुपर पुलिस ने बताया कि घंटाघर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को नोटों से भरे हुए बोरे के साथ देखे जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद घंटाघर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। इन लोगों को डिटेन किया और पूछताछ शुरू की लेकिन कोई जवाब नहीं दे सका। नोटों को गिनने में काफी समय लगा। बाद में इस बारे में अन्य सरकारी विभागों को भी सूचना दी गई।

पिछले दिनों भी जिले में कार से मिले थे 60 लाख रुपये
प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को पिछले दिनों चुनाव आयोग ने निर्देश दिए थे कि वे जांच पड़ताल शुरु कर दें और ब्लैकमनी पर नजर रखें। इसी को देखते हुए पुलिस टीमें और प्रशासनिक अफसरों की टीमें अलर्ट पर हैं। उदयपुर में ही पिछले दिनों एक कार से साठ लाख रुपए भी मिले थे। वह कैश भी किसका था अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद