सुहागरात की सुबह दूल्हे की आंख खुली तो सड़क पर था बिस्तर, दुल्हन ने किया खेल

राजस्थान में हर दूसरे दिन एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आता है। फिर भी लोग इससे सबक नहीं लेते। अब फिर एक घटना बाड़मेर की है, जहां दुल्हन ने ऐसी साजिश रची की सुहागरात वाली नाइट में दूल्हे की आंख खुली तो उसका बिस्तर सड़क पर था।

बाड़मेर. राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में दुल्हन शादी के दो से तीन दिन में ही फरार हो जाती है लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन सुहागरात के दिन ही फरार हो गई। रात को जब दूल्हे की आंख खुली तो उसे बिस्तर भी अपने घर के पास सड़क पर पड़े मिले।

उत्तर प्रदेश की दुल्हन और बाड़मेर का दूल्हा

Latest Videos

दरअसल बाड़मेर शहर के सूरजमल की शादी उत्तर प्रदेश की रहने वाली रागिनी नाम की लड़की से हुई थी। शादी के बाद सुहागरात के दिन दोनों साथ में सोए थे। रागिनी सूरजमल के साथ सोई हुई थी। लेकिन सूरजमल को पता ही नहीं चला कि कब उसे नींद आ गई लेकिन जब रात 4 बजे के करीब उसकी आंख खुली तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। साथ ही कमरे का गद्दा और तकिया भी घर के पास सड़क पर पड़े मिले।

दुल्हन रागिनी ने बेड से नीचे डाले थे बिस्तर

एकबारगी यह सब देखकर सूरजमल बुरी तरह से घबरा गया। इसके बाद सूरजमल ने यह बात अपने परिजनों को बताई। हालांकि सूरजमल का कहना है कि घर का मुख्य दरवाजा बंद था। ऐसे में लुटेरी दुल्हन रागिनी ने पहले तो छत से बिस्तर वगैरह नीचे डाले होंगे और फिर इसके बाद खुद उस पर कूद कर फरार हुई हो।

राजस्थान में हर दो दिन में आती है एक लुटेरी दुल्हन

सूरजमल के मुताबिक रागिनी घर से करीब 3 लाख रुपए की नगदी और जेवरात भी लेकर फरार हो गई। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दे कि राजस्थान में औसतन में 2 दिन में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आता है। ज्यादातर मामलों में लुटेरी दुल्हन दूसरे राज्यों की ही होती है।

यह भी पढ़ें-सनकी आशिक ने उस्तरे से रेता लेडी टीचर का गला, भाई मानती थी...पर युवक पर सवार था इश्क का भूत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए