
बाड़मेर. राजस्थान में लुटेरी दुल्हन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में दुल्हन शादी के दो से तीन दिन में ही फरार हो जाती है लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन सुहागरात के दिन ही फरार हो गई। रात को जब दूल्हे की आंख खुली तो उसे बिस्तर भी अपने घर के पास सड़क पर पड़े मिले।
उत्तर प्रदेश की दुल्हन और बाड़मेर का दूल्हा
दरअसल बाड़मेर शहर के सूरजमल की शादी उत्तर प्रदेश की रहने वाली रागिनी नाम की लड़की से हुई थी। शादी के बाद सुहागरात के दिन दोनों साथ में सोए थे। रागिनी सूरजमल के साथ सोई हुई थी। लेकिन सूरजमल को पता ही नहीं चला कि कब उसे नींद आ गई लेकिन जब रात 4 बजे के करीब उसकी आंख खुली तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। साथ ही कमरे का गद्दा और तकिया भी घर के पास सड़क पर पड़े मिले।
दुल्हन रागिनी ने बेड से नीचे डाले थे बिस्तर
एकबारगी यह सब देखकर सूरजमल बुरी तरह से घबरा गया। इसके बाद सूरजमल ने यह बात अपने परिजनों को बताई। हालांकि सूरजमल का कहना है कि घर का मुख्य दरवाजा बंद था। ऐसे में लुटेरी दुल्हन रागिनी ने पहले तो छत से बिस्तर वगैरह नीचे डाले होंगे और फिर इसके बाद खुद उस पर कूद कर फरार हुई हो।
राजस्थान में हर दो दिन में आती है एक लुटेरी दुल्हन
सूरजमल के मुताबिक रागिनी घर से करीब 3 लाख रुपए की नगदी और जेवरात भी लेकर फरार हो गई। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दे कि राजस्थान में औसतन में 2 दिन में एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आता है। ज्यादातर मामलों में लुटेरी दुल्हन दूसरे राज्यों की ही होती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।