
जोधपुर। एक तरफ जहां राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की एक लड़की के लव जिहाद में फंसने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। हालांकि पुलिस ने लड़की को तो दस्तयाब कर लिया है लेकिन गैंग की ओर से उसका ब्रेन वॉश कर दिया गया। ऐसे में वह लड़की अपने माता-पिता की भी बात नही मान रही है।
सेना के जवान की लड़की ही लव जिहाद में
दरअसल लड़की जोधपुर के ही शिकारगढ़ इलाके में सेना के क्वार्टर में रहती है। उसके पिता सेना में जवान हैं। स्कूल में पढ़ने के दौरान ही लड़की की मुलाकात दूसरी लड़की से हुई जो वास्तव में स्लीपर सेल की तरह काम कर रही थी। इस स्लीपर सेल ने ही लड़की को अपने गिरोह के लोगों से मिलवाया।
गिरोह के संपर्क में आने के बाद 15 दिन स्कूल नहीं गई
गिरोह के संपर्क में आने के बाद जवान की बेटी करीब 15 दिनों तक स्कूल ही नहीं गई जिसके बाद घर वालों को पूरे मामले का पता चला। हालांकि मामले में स्कूल ने भी 15 दिन तक लड़की को सस्पेंड कर दिया। जब 15 दिन का सस्पेंशन खत्म होने के बाद लड़की स्कूल जाने के लिए घर से रवाना हुई तो वह स्कूल नहीं गई और फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर लड़की को बरामद कर लिया। लेकिन लव जिहाद गिरोह से जुड़े लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।
जानें कैसे काम करता है लव जिहाद
लव जिहाद गैंग आम लोगों के बीच रहकर ही काम करता है। यह हमारी परिवार की ही लड़कियों के बीच अपने गिरोह से जुड़ी लड़कियों को भेज देते हैं और वह उनसे दोस्ती कर अपने झांसे में ले लेती हैं। इसके बाद हमारी लड़कियों से समुदाय विशेष के लोग शादी का झांसा देकर रेप करते हैं या फिर उनके साथ शादी करके समुदाय विशेष की आबादी बढ़ाते हैं। फिलहाल लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्टिव हो गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।